दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

Airtel के एक्सट्रीम फाइबर और पोस्टपेड यूज़र्स को फ्री मिलेगा Apple TV+ का एक्सेस! इतने रुपये से शुरू होंगे प्लान - AIRTEL APPLE PARTNERSHIP

एयरटेल ने एप्पल के साथ पार्टनरशिप की है. इसके तहत एक्सट्रीम फाइबर और पोस्टपेड यूज़र्स को मुफ्त में एप्पल टीवी प्लस का एक्सेस मिलेगा.

Airtel postpaid user will now get Apple TV Plus Access
एयरटेल ने एप्पल के साथ की पार्टनरशिप (फोटो - Airtel/Apple)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Feb 25, 2025, 11:00 AM IST

हैदराबाद: भारती एयरटेल ने अपने पोस्टपेड यूज़र्स और होम वाई-फाई यूज़र्स के लिए सोमवार को अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी एप्पल के साथ एक नई साझेदारी का ऐलान किया है. इस साझेदारी के जरिए भारत में मौजूद एयरटेल के पोस्टपेड और एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर के यूज़र्स को एप्पल टीवी प्लस (Apple TV+) का एक्सेस मिलेगा. आइए हम आपको इस ख़बर के बारे में बताते हैं.

एयरटेल ने अपनी एक प्रेस रिलीज़ के जरिए इस बात की जानकारी दी है और बताया है कि एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर (Airtel Xstream Fiber) के यूज़र्स अब एप्पल टीवी प्लस की पूरी लाइब्रेरी का एक्सेस अपने प्लान्स के साथ ही ले सकते हैं, जिसकी कीमत 999 रुपये से शुरू होगी. इसके अलावा पोस्टपेड यूज़र्स को सीमित समय के लिए Apple Music का फ्री एक्सेस भी मिलेगा.

एयरटेल ने एप्पल के साथ की पार्टनरशिप

आपको बता दें कि एप्पल टीवी प्लस के कंटेंट का एक्सेस देने वाली एयरटेल भारत की पहली टेलीकॉम कंपनी बनी है. कंपनी ने अपनी प्रेस रिलीज़ में बताया कि अब कंपनी के पास अपने यूज़र्स के लिए एप्पल टीवी प्लस के कंटेंट का एक्सक्लूसिव राइट्स है. एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर के सभी यूज़र्स 999 रुपये या उससे ज्यादा रुपये वाले प्लान्स के साथ एप्पल टीवी प्लस का कंटेंट देख पाएंगे. वहीं, एयरटेल के पोस्टपेड मोबाइल यूज़र्स को भी 999 रुपये या उससे ऊपर वाले प्लान्स के साथ 6 महीने के लिए एप्पल टीवी प्लस और एप्पल म्यूज़िक का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

एप्पल टीवी प्लस वाला एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर का पहला प्लान

एयरटेल की वाई-फाई प्लान्स की कीमत 999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 200Mbps तक की स्पीड मिलती है. इसमें टीवी के कोई बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं. इस प्लान के साथ यूज़र्स को Apple TV+ का एक्सेस मिलेगा. इसके अलावा इस प्लान के साथ Amazon Prime, Jio Hotstar समेत 23 अन्य ओटीटी प्लान्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलेगा. एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर का सबसे महंगा प्लान 3,999 रुपये का है, जिसमें 1GBPS तक की स्पीड के साथ 350 से ज्यादा टीवी चैनल्स और एप्पल टीवी प्लस कुल 23 से भी ज्यादा ओटीटी ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

प्लान्सस्पीडलीनियर टीवी बेनिफिट्सओटीटी बेनिफिट्स
₹999 200 एमबीपीएस तक एप्पल टीवी+, ज़ी5, अमेज़न प्राइम, जियो हॉटस्टार, 23+ ओटीटी और बहुत कुछ
₹1099 200 एमबीपीएस तक 350+ टीवी चैनल्स (एचडी शामिल) एप्पल टीवी+, ज़ी5, अमेज़न प्राइम, जियो हॉटस्टार, 23+ ओटीटी और बहुत कुछ
₹1599 300 एमबीपीएस तक 350+ टीवी चैनल्स (एचडी शामिल) एप्पल टीवी+, ज़ी5, नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, जियो हॉटस्टार, 23+ ओटीटी और बहुत कुछ
₹3999 1 जीबीपीएस तक 350+ टीवी चैनल्स (एचडी शामिल) एप्पल टीवी+, ज़ी5, नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, जियो हॉटस्टार, 23+ ओटीटी और बहुत कुछ

एप्पल टीवी प्लस वाला एयरटेल पोस्टपेड का पहला प्लान

एयरटेल के पोस्टपेड यूज़र्स को अगर मुफ्त में एप्पल टीवी प्लस का कंटेंट देखना है तो उन्हें कम से कम 999 रुपये का रिचार्ज कराना पड़ेगा. इस पोस्टपेड प्लान के साथ यूज़र्स को 150GB डेटा मिलता है. इसके साथ दो एड-ऑन सिम्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा इस प्लान में यूज़र्स को Apple TV+, एप्पल म्यूज़िक, अमेज़न प्राइम, जियो हॉटस्टार, एक्सट्रीम प्ले अनलिमिटेड समेत 20 से भी ज्यादा ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है.

प्लान्सडेटा बेनिफिट्सऐड-ऑन सिम्सओटीटी बेनिफिट्स
₹999 150 जीबी 2 एप्पल टीवी+, एप्पल म्यूज़िक, अमेज़न प्राइम, जियो हॉटस्टार, एक्सस्ट्रीम प्ले अनलिमिटेड (20+ ओटीटी) और बहुत कुछ
₹1199 190 जीबी 3 एप्पल टीवी+, एप्पल म्यूज़िक, अमेज़न प्राइम, जियो हॉटस्टार, एक्सस्ट्रीम प्ले अनलिमिटेड (20+ ओटीटी) और बहुत कुछ
₹1399 240 जीबी 3 एप्पल टीवी+, एप्पल म्यूज़िक, नेटफ्लिक्स बेसिक अनलिमिटेड, अमेज़न प्राइम, जियो हॉटस्टार, एक्सस्ट्रीम प्ले अनलिमिटेड (20+ ओटीटी) और बहुत कुछ
₹1749 320 जीबी 4 एप्पल टीवी+, एप्पल म्यूज़िक, नेटफ्लिक्स स्टैंडर्ड अनलिमिटेड, अमेज़न प्राइम, जियो हॉटस्टार, एक्सस्ट्रीम प्ले अनलिमिटेड (20+ ओटीटी) और बहुत कुछ

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details