हैदराबाद: Ather Energy अपने 450 सीरीज को जल्द ही अपडेट करने वाली है. इसके बारे में कंपनी ने घोषणा की है कि 4 जनवरी 2025 को 2025 Ather 450 को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, कंपनी ने अपने इस अपकमिंग ई-स्कूटर के किसी भी अपग्रेड की जानकारी नहीं दी है, लेकिन कुछ ऐसे हिंट्स जरूर दिए हैं, जिससे हमें समझ में आ रहा है कि आने वाली नई 2025 Ather 450 कैसी गाड़ी होगी.
एथर एनर्जी अपनी नई 2025 Ather 450 को 'मैजिक ट्विस्ट' (Magic Twist) फीचर के साथ लॉन्च कर सकती है. इस फीचर को पहली बार Ather 450 Apex में पेश किया गया था. मैजिक ट्विस्ट फीचर की मदद से राइडर्स को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्रेक लगाने के लिए मैन्युअली ब्रेक्स का इस्तेमाल करने के बजाय थ्रॉटल घुमाकर ब्रेक लगाने की सुविधा मिलती है. इसके अलावा राइडर्स, थ्रॉटल को घुमाकर ई-स्कूटर की स्पीड को बढ़ा, घटा या पूरी तरह से कम भी कर सकते हैं.
Ather 450 और Ather Rizta की कीमत में बढ़ोतरी
आपको बता दें कि पहले Ather Energy ने घोषणा की थी कि वह 1 जनवरी 2025 से अपने सभी मॉडलों की कीमत बढ़ाने जा रही है. इस कारण अप्रैल 2024 में लॉन्च होने वाली कंपनी की पहली फैमिली-ओरिएंटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर, Ather Rizta की कीमत पहली बार बढ़ने वाली है. रिपोर्ट के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में 5000 से 6000 रुपये की बढ़ोतरी की जा सकती है. Ather Rizta को 1.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. वहीं, Ather 450 की कीमत 1.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) से शुरू होती है. ऐसे में Ather 450 सीरीज की कीमत में भी अपडेट होने के बाद बढ़ोतरी की जा सकती है.
Ather Energy का IPO
2024 में Ather Energy ने IPO (Initial Public Offering) के लिए एक रिक्वेस्ट किया था, जिसे SEBI (Securities and Exchange Board of India) ने मंजूरी दे दी है। सेबी ने एथर के प्रस्ताव को अन्य छह कंपनियों के प्रपोज़ल्स के साथ मंजूरी दी है. एथर एनर्जी द्वारा प्रस्तावित IPO में नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जिनकी वैल्यू 3,100 करोड़ रुपये है, इसके साथ ही कंपनी के प्रमोटर्स और इन्वेस्टर शेयरहोल्डर्स के माध्यम से 2.2 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) भी होगा.
यह भी पढ़ें:अंतरिक्ष से 16 सूर्योदय और सूर्यास्त देखकर सुनीता विलियम्स ने किया नए साल का स्वागत, देखें ये अद्भुत नजारा