दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

नए फीचर्स और अपडेट्स के साथ लॉन्च हुई 2024 Jeep Wrangler की रेंज, जानें क्या है कीमत - Jeep India - JEEP INDIA

2024 Jeep Wrangler Range, कार निर्माता कंपनी Jeep India ने अपनी 2024 Jeep Wrangler रेंज को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस रेंज के तहत अपने दो मॉडल Wrangler Unlimited और Wrangler Rubicon को पेश किया है. इन दोनों मॉडलों के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं, जबकि इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

2024 Jeep Wrangler
2024 Jeep Wrangler

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 25, 2024, 3:43 PM IST

हैदराबाद:Stellantis Group की कंपनी Jeep ने भारतीय बाजार में अपनी 2024 Jeep Wrangler की रेंज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस ऑफ-रोड SUV को दो वेरिएंट्स Wrangler Unlimited और Wrangler Rubicon में पेश किया है. जहां Unlimited को कंपनी ने 67.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है. वहीं ऑफ-रोड ओरिएंटेड Wrangler Rubicon की कीमत 71.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.

2024 Jeep Wrangler

एक्सटीरियर में हुए कई बदलाव:
इसके डिजाइन की बात करें तो कार को इसकी सिग्नेचर 7-स्लेट ग्रिल को अब एक टेक्सचर्ड ब्लैक फिनिश मिलता है और बम्पर में भी एक अपडेट देखने को मिलता है. जहां Unlimited में अब 18-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं, जबकि Rubicon में 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं. दोनों मॉडलों में गोरिल्ला ग्लास विंडशील्ड मिलती है, जो इसे खरोंच से बचाती है और एक इंटीग्रेटेड एंटीना भी मिलता है, जो ऑफ-रोडिंग के दौरान इसे सुरक्षित रखता है.

2024 Jeep Wrangler

केबिन में मिले नए फीचर्स:
इसके अलावा इंटीरियर की बात करें तो दोनों मॉडलों में कुछ अपडेट देखने को मिलते हैं. इनके डैशबोर्ड लेआउट में सूक्ष्म संशोधन किए गए हैं. यहां AC वेंट्स को पहले ज्यादा स्लीक किया गया है, वहीं एक नई 12.3 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है. इस स्क्रीन में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो मिलता है. स्टैंडर्ड तौर पर इसमें छह एयरबैग दिए गए हैं और एसयूवी में आगे की तरफ 12-वे एडजस्टेबल सीट्स मिलती हैं.

2024 Jeep Wrangler

मिलते हैं बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स:
इसके अलावा SUV में ADAS फीचर्स भी मिलते हैं जैसे - फ्रंट कोलिजन वॉर्निंग, एडवांस ब्रेक असिस्ट, ऑटो हाई-बीम और एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल. अन्य फीचर्स में पार्कसेंस कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी नियंत्रण, हिल-स्टार्ट व हिल-डिसेंट कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है.

2024 Jeep Wrangler

इंजन में नहीं हुआ कोई बदलाव:
दोनों मॉडलों में GME 2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5,250 आरपीएम पर 268 बीएचपी की अधिकतम पावर और 3,000 आरपीएम पर 400 एनएम का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है. इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और इसमें स्टैंडर्ड तौर पर Jeep की सेलेक-ट्रैक 4WD+लो रेंज मिलती है.

2024 Jeep Wrangler

मिलते हैं पांच बेहतरीन कलर ऑप्शन्स:
Jeep Wrangler Unlimited और Rubicon दोनों में 5 रंग विकल्प मिलते हैं. इन रंगों में ब्लैक, ब्राइट व्हाइट, ग्रेनाइट क्रिस्टल, फायरक्रैकर रेड और एक नया सार्ज ग्रीन कलर शामिल है. इसके अलावा, Rubicon को चारों ओर कुछ बैज और स्टिकर मिलते हैं. जो इसे Unlimited से अलग करते हैं. बता दें कि दोनों मॉडलों की बुकिंग शुरू हो गई है और डिलीवरी मई के मध्य में शुरू होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details