दंतेवाड़ा:लोन वर्राटू अभियान के तहत पांच लाख के इनामी माओवादी हुर्रा कुंजाम ने आज हथियार डाल दिए. सरेंडर करने वाला इनामी नक्सली कुंजाम पीपीसीएम रैंक के उत्तर सब जोनल ब्यूरो के राजनैतिक टीम का कमांडर था. नक्सली ने सरकार की शुरु की गई लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला किया. सरेंडर करने वाला नक्सली लंबे वक्त से माओवादी संगठन से जुड़ा रहा है. दंतेवाड़ा के कई थाना क्षेत्र में वो सक्रिय भी रहा है.
पांच लाख के इनामी कमांडर ने किया सरेंडर: पूरे बस्तर में इन दिनों एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एंटी नक्सल ऑपरेशन में मिल रही सफलता से पुलिस टीम गदगद है. लगातार मारे जा रहे नक्सलियों के चलते माओवादी संगठन में भगदड़ मची है. बड़े पैमाने पर नक्सली हथियार छोड़ आम जिंदगी में लौट रहे हैं. पुलिस की टीम भी लगातार जनजागरुकता अभियान चलाकर नक्सलियों को वापस आम जिंदगी में लौटने की अपील कर रही है.