बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार के खिलाफ नकेल कसने की तैयारी, एक्शन में CBI - ZERO TOLERANCE

अब भ्रष्ट अधिकारी-नेता परेशान नहीं कर सकते. इसकी शिकायत सीधा CBI से कर सकते हैं. इसके लिए टॉल फ्री नंबर जारी किया गया है.

CBI Office Patna
सीबीआई कार्यालय पटना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 19, 2025, 12:10 PM IST

पटना:बिहार सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही. भ्रष्टाचार के खिलाफ लेकर केंद्र की सरकार भी रवैया सख्त कर लिया है. सेंट्रल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन(CBI) ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ शिंकजा कसने की तैयारी कर ली है. इसके लिए आम लोगों से सहयोग की अपेक्षा की गई है.

कार्रवाई के लिए एजेंसी तैयार: बिहार के लिए यह चुनावी साल है. ऐसे में सरकार भ्रष्टाचार से समझौता के लिए तैयार नहीं है. एक ओर बिहार सरकार की एजेंसियां भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अभियान चला रही है तो दूसरी तरफ केंद्रीय एजेंसी भी इससे निपटने के लिए तैयारी कर चुकी है.

आम लोगों से अपील: आम लोगों में सरकार यह संदेश देना चाहती है कि भ्रष्टाचार करने वालों के साथ सरकार सख्ती से निपटने के लिए तैयार है. सीबीआई ने बिहार के आम लोगों से अपील की है कि वे रिश्वतखोरों के खिलाफ जांच एजेंसियों को सहयोग करें.

इनके खिलाफ करें शिकायत: सीबीआई के पटना दफ्तर के फोन पर या ईमेल भ्रष्ट अधिकारी और नेता के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए चार फोन नंबर जारी किए गए हैं. केंद्रीय एजेंसियों से जुड़े अधिकारी या पदाधिकारी के खिलाफ अगर भ्रष्टाचार की शिकायत हो तो सीबीआई को सूचना दी जा सकती है.

फोन नंबर जारी: सीबीआई पटना की ओर से एक मोबाइल नंबर और तीन लैंड लाइन फोन के नंबर जारी किए गए हैं. जांच एजेंसी की तरफ से कहा गया है कि अगर आपके पास केंद्रीय कर्मचारियों-अधिकारियों के रिश्वत मांगने के संबंध में जानकारी है तो इसकी सूचना हमें दें. आप सीबीआई पटना फोन नंबर पर शिकायत कर सकते हैं.

यहां करें शिकायत

  • मो. -94310 05682

ABOUT THE AUTHOR

...view details