पाकुड़:ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन का युवा संपर्क अभियान का समापन पाकुड़ जिले में शनिवार को हो गया. आजसू के युवा संपर्क अभियान का समापन कार्यक्रम पाकुड़ के सदर प्रखंड के रहशपुर मदरसा मैदान में आयोजित किया गया. इस दौरान आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने भी कार्यक्रम में शिरकत की. सुदेश महतो ने रहशपुर मदरसा मैदान में जनसभा को भी संबोधित किया. इस मौके पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के अलावा पूर्व विधायक अकील अख्तर, युवा नेता अफीफ असमल, एमटी राजा सहित कई नेता मौजूद थे.
पाकुड़ में यूथ आजसू गठनः इस मौके पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि संपर्क अभियान का मुख्य उद्देश्य राजनीति में युवाओं की भूमिका बढ़ाने का आह्वान करना और प्रखंड से हटकर आजसू मूल पार्टी के बीच में यूथ आजसू का गठन करना है. उन्होंने कहा कि झारखंड में पाकुड़ पहला जिला है जहां यूथ आजसू का गठन किया गया है.
झारखंड में 14 सीटों पर चुनाव लड़ेगा एनडीएः वहीं कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए आजसू सुप्रीमो ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन 14 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस दौरान उन्होंने सभी सीटों पर जीत का भी दावा किया.
सीएम का व्यवहार अनुचित-सुदेशः वहीं ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई और झामुमो द्वारा विरोध प्रदर्शन करने, जांच एजेंसी को सहयोग नहीं करने, अनर्गल बयानबाजी करने, जांच में बाधा पहुंचाने और केंद्रीय बल पर प्रथमिकी दर्ज करने को लेकर सुदेश महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री या राज्य सरकार के स्तर से जो व्यवहार किया जा रहा है वो अनुचित है. सुदेश महतो ने कहा कि संविधान के दायरे में जांच एजेंसियों का गठन किया गया है, ताकि स्वतंत्र रूप से कार्रवाई कर नियंत्रण रखा जा सके.