खटीमा: उधम सिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा में शिक्षा विभाग से रिटायर्ड हुए बुजुर्ग को हनी ट्रैप में फंसा कर यूट्यूबर पत्रकार और उसकी आरटीआई एक्टिविस्ट पत्नी द्वारा लाखों रुपए की जबरन वसूली का मामला सामने आया था. बुधवार को पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. गुरुवार की शाम को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. वहीं शुक्रवार को खटीमा पुलिस द्वारा यूट्यूबर और उसकी पत्नी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
ये था पूरा मामला: खटीमा में यूट्यूबर वैभव अग्रवाल और उसकी पत्नी पर शिक्षा विभाग से रिटायर्ड हुए पंडिताई करने वाले बुजुर्ग व्यक्ति को नशीला दूध पिलाकर बेहोश करने और इसके बाद उनकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो बनाने का आरोप था. आरोप था कि इसके बाद ये दंपति पीड़ित पंडित से 2 लाख 57 हजार रुपए की वसूली कर चुके थे. इसके साथ ही दोनों ने बुजुर्ग से महंगा मोबाइल भी ले लिया था.
अश्लील फोटो से ब्लैकमेल करने का आरोप: पीड़ित रिटायर्ड शिक्षक जो अब पंडिताई का काम करते हैं, उनको दंपति ने अपने घर में धार्मिक कार्य संपन्न करने के बहाने बुलाया था. पीड़ित का आरोप है कि इसी दौरान यूट्यूबर पत्रकार और उसकी पत्नी ने उन्हें दूध पीने को दिया, जिसे पीकर वो बेहोश हो गए. होश आने पर उन्हें पता चला कि उनकी अश्लील फोटो खीचीं गई हैं और वीडियो बनाई गई है. शिक्षा विभाग से रिटायर्ड हुए बुजुर्ग का आरोप है कि इसके बाद दंपति ने उन्हें ब्लैकमेल करने का सिलसिला शुरू कर दिया.