देहरादूनःनगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पलटन बाजार में मामूली विवाद में कुछ युवकों ने हमला कर तीन व्यापारियों को घायल कर दिया. घटना से आक्रोशित अन्य व्यापारियों ने कोतवाली का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. कोतवाली नगर पुलिस ने 9 नामजद युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, पलटन बाजार में स्थित एक फूल की दुकान में काम करने वाले युवकों का पैसे के लेनदेन को लेकर दुकान स्वामी मनीष आनंद काकू से विवाद हो गया. विवाद के कुछ देर बाद तो युवक मौके से चले गए, लेकिन थोड़ी देर बाद युवक अपने साथियों के साथ वापस आए और पड़ोस की दुकान से तलवार और चाकू उठाकर दुकान स्वामी पर हमला कर दिया. बाजार में दिनदहाड़े हुए इस घटनाक्रम से अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.
पूर्व पार्षद संतोख नागपाल ने मौके पर पहुंचकर हमलावर युवकों को समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने उन पर भी हमला कर दिया. हालांकि वो किसी तरह से उनके वार से बच गए. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक हमलावर मौके से फरार हो गए. इसके बाद व्यापारी कोतवाली पहुंचे और घेराव किया.