पलामू:जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक को गोली लगी है. युवक को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है. पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है. साथ ही जख्मी युवक से पूछताछ भी कर रही है. पलामू के मेदिनीनगर के रहने वाले मोंटी पांडेय नामक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगी है.
मेदिनीनगर सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि मोंटी पांडेय ने पुलिस को जानकारी दी कि चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड़ के इलाके में उसे गोली लगी है, लेकिन पुलिस को पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस को घटनास्थल को लेकर भी संदेह है. कई बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है एवं घटना के वक्त मोंटी के साथ मौजूद लोगों के बारे में भी जानकारी ली जा रही है. प्रथम दृष्टया यह दोस्तों के बीच की घटना है.