अजमेर: रामगंज थाना क्षेत्र के दौराई गांव में एक युवक ने अपने चचेरे भाई की हत्या कर दी. आरोपी ने युवक पर पहले स्प्रे किया और फिर चाकू से वार किया. उस समय मृतक अपने कार्यालय में बैठा था. मृतक गांव की सहकारी दुग्ध उत्पादक समिति का सचिव था. यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घायल युवक आरोपी को पकड़ने के लिए उसके पीछे दौड़ा भी, लेकिन वह सड़क पर आकर गिर गया. इस बीच आरोपी भाग गया. ग्रामीणों ने उसे जेएलएन अस्पताल पहुचाया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
रामगंज थाना प्रभारी रविंद्र खींची ने बताया कि दौराई गांव निवासी किशन लाल जाट की चाकू लगने से मौत हुई है. किशनलाल गांव में सहकारी दुग्ध उत्पादक समिति का सचिव था. वह अपने कार्यालय में बैठा था. इस दौरान उसका चचेरा भाई दिलीप वहां आया और उसने अचानक किशनलाल की आंखों में कुछ स्प्रे किया.
युवक ने चचेरे भाई की चाकू मारकर की हत्या (ETV Bharat Ajmer) पढ़ें: शराब पार्टी के बाद प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, तीन बच्चों के साथ लिव इन में रह रही थी महिला
किशन स्प्रे से बचने के लिए कुर्सी से उठा और पीछे दीवार की ओर खिसक गया, लेकिन इस दौरान दिलीप ने उस पर चाकू से वार कर दिया. किशन लाल के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे. लोगों ने परिजनों को भी मामले की सूचना दी. किशनलाल को जेएलएन अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हत्या के कारणों का खुलासा नहीं:उन्होंने बताया कि मौके पर एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं. वहीं, जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में किशनलाल का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि मृतक के भाई हंसराज ने किशन लाल की हत्या के मामले में रामगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम जुटी हुई है.