ETV Bharat / state

अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन: ठाठ-बाट से निकली अजमेर में किन्नरों की शोभायात्रा - KINNAR MAHASAMMELAN IN AJMER

अजमेर में अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन के तहत शुक्रवार को शोभायात्रा निकाली गई. इसमें नाचते-गाते किन्नरों ने सभी का ध्यान खींचा.

KINNAR MAHASAMMELAN IN AJMER
शोभायात्रा में झूमते किन्नर (ETV Bharat Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 21, 2025, 9:06 PM IST

अजमेर: 10 दिवसीय अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन परवान पर है. देश के कई राज्यों से आए किन्नरों ने शुक्रवार को शोभायात्रा निकाली. विभिन्न पारंपरिक वेशभूषाओं और श्रृंगार किए हुए किन्नर लोगों की आकर्षण का केंद्र रहे. वहीं बाहर से आए कई किन्नर वेस्टर्न परिधान में भी नजर आए. घोड़ा-बग्गियों में बैठकर किन्नरों की शोभायात्रा बैंड-बाजों के साथ वैशाली नगर से रवाना होकर बजरंग गढ़ चौराहे पहुंची. जहां अंबे माता मंदिर में किन्नर समाज की ओर से चांदी का छत्र भेंट किया गया.

किन्नरों की परंपराओं और संस्कृति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से अजमेर में आयोजित अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन में देश के कई राज्यों से बड़ी संख्या में किन्नर आए हुए हैं. शुक्रवार को किन्नर समाज ने भव्य शोभायात्रा निकाली जिसमें सजे-धजे किन्नर शामिल हुए. वैशाली नगर पेट्रोल पंप के पीछे से बैंड-बाजों और ढोल के साथ शोभायात्रा का आगाज हुआ. शोभायात्रा के आगे 20 से ज्यादा बुलेट बाइकर शामिल हुए.

किन्नर शोभायात्रा में दिखे आकर्षक नजारे (वीडियो ईटीवी भारत अजमेर)

पढ़ें: किन्नर महासम्मेलन : चाक पूजन कर धूमधाम से निकाली कलश यात्रा, किन्नर बोले- आज के दौर में शिक्षा जरूरी - KINNAR MAHASAMMELAN IN AJMER

वहीं उसके पीछे हाथी, ऊंट और आधा दर्जन से अधिक घोड़ा-बग्गिया शोभायात्रा में शामिल हुए. घोड़ा-बग्गियों में विभिन्न राज्यों से आए किन्नर समाज के गद्दी पतियों, महामंडलेश्वर को बैठाया गया. आयोजक एक ओल्ड विंटेज कार में सवार हुए. मार्ग में जगह-जगह पर शोभायात्रा का फूल बरसा कर स्वागत किया गया. वहीं कुछ लोगों ने अजमेर गद्दी पति सलौनी किन्नर को तराजू में बैठाकर तोला.

अंबे माता मंदिर में भेंट किया चांदी का छत्र: किन्नर समाज की शोभायात्रा बजरंगगढ़ स्थित अंबे माता मंदिर पहुंची जहां पर समाज की ओर से अंबे माता को चांदी का छत्र भेंट किया गया. शोभायात्रा में शामिल यूपी सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त सोनम किन्नर ने कहा कि महासम्मेलन में देश भर से किन्नर आए हैं. महामंडलेश्वर और राजनीति से जुड़े हुए किन्नर समाज के लोग भी शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में सनातन धर्म की ध्वजा लहराए. अजमेर, प्रदेश और देश में खुशहाली की कामना महासम्मेलन में किन्नर समाज के लोगों ने की है.

KINNAR MAHASAMMELAN IN AJMER
मस्ती में चूर दिखे उत्साही किन्नर (ETV Bharat Ajmer)

पढ़ें: किन्नरों के 'महाकुंभ' का आगाज, पहले दिन निभाई गई खिचड़ी तुलाई की रस्म, कुलदेवी बहुचरा माता को लगा भोग - KINNAR SAMAJ MAHASAMMELAN

अजमेर किन्नर समाज की गद्दी पति सलौनी नायक ने कहा कि महासम्मेलन में 4 से 5 हजार किन्नर देश के कोने-कोने से आए हुए हैं. सभी किन्नर अपनी परंपरा और संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए महासम्मेलन में शिरकत कर लोगों के लिए मंगल कामनाएं कर रहे हैं. देश की समृद्धी और तरक्की के लिए भी कामनाएं की जा रही हैं. इस कड़ी में शुक्रवार को किन्नर समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली गई है.

अजमेर: 10 दिवसीय अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन परवान पर है. देश के कई राज्यों से आए किन्नरों ने शुक्रवार को शोभायात्रा निकाली. विभिन्न पारंपरिक वेशभूषाओं और श्रृंगार किए हुए किन्नर लोगों की आकर्षण का केंद्र रहे. वहीं बाहर से आए कई किन्नर वेस्टर्न परिधान में भी नजर आए. घोड़ा-बग्गियों में बैठकर किन्नरों की शोभायात्रा बैंड-बाजों के साथ वैशाली नगर से रवाना होकर बजरंग गढ़ चौराहे पहुंची. जहां अंबे माता मंदिर में किन्नर समाज की ओर से चांदी का छत्र भेंट किया गया.

किन्नरों की परंपराओं और संस्कृति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से अजमेर में आयोजित अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन में देश के कई राज्यों से बड़ी संख्या में किन्नर आए हुए हैं. शुक्रवार को किन्नर समाज ने भव्य शोभायात्रा निकाली जिसमें सजे-धजे किन्नर शामिल हुए. वैशाली नगर पेट्रोल पंप के पीछे से बैंड-बाजों और ढोल के साथ शोभायात्रा का आगाज हुआ. शोभायात्रा के आगे 20 से ज्यादा बुलेट बाइकर शामिल हुए.

किन्नर शोभायात्रा में दिखे आकर्षक नजारे (वीडियो ईटीवी भारत अजमेर)

पढ़ें: किन्नर महासम्मेलन : चाक पूजन कर धूमधाम से निकाली कलश यात्रा, किन्नर बोले- आज के दौर में शिक्षा जरूरी - KINNAR MAHASAMMELAN IN AJMER

वहीं उसके पीछे हाथी, ऊंट और आधा दर्जन से अधिक घोड़ा-बग्गिया शोभायात्रा में शामिल हुए. घोड़ा-बग्गियों में विभिन्न राज्यों से आए किन्नर समाज के गद्दी पतियों, महामंडलेश्वर को बैठाया गया. आयोजक एक ओल्ड विंटेज कार में सवार हुए. मार्ग में जगह-जगह पर शोभायात्रा का फूल बरसा कर स्वागत किया गया. वहीं कुछ लोगों ने अजमेर गद्दी पति सलौनी किन्नर को तराजू में बैठाकर तोला.

अंबे माता मंदिर में भेंट किया चांदी का छत्र: किन्नर समाज की शोभायात्रा बजरंगगढ़ स्थित अंबे माता मंदिर पहुंची जहां पर समाज की ओर से अंबे माता को चांदी का छत्र भेंट किया गया. शोभायात्रा में शामिल यूपी सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त सोनम किन्नर ने कहा कि महासम्मेलन में देश भर से किन्नर आए हैं. महामंडलेश्वर और राजनीति से जुड़े हुए किन्नर समाज के लोग भी शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में सनातन धर्म की ध्वजा लहराए. अजमेर, प्रदेश और देश में खुशहाली की कामना महासम्मेलन में किन्नर समाज के लोगों ने की है.

KINNAR MAHASAMMELAN IN AJMER
मस्ती में चूर दिखे उत्साही किन्नर (ETV Bharat Ajmer)

पढ़ें: किन्नरों के 'महाकुंभ' का आगाज, पहले दिन निभाई गई खिचड़ी तुलाई की रस्म, कुलदेवी बहुचरा माता को लगा भोग - KINNAR SAMAJ MAHASAMMELAN

अजमेर किन्नर समाज की गद्दी पति सलौनी नायक ने कहा कि महासम्मेलन में 4 से 5 हजार किन्नर देश के कोने-कोने से आए हुए हैं. सभी किन्नर अपनी परंपरा और संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए महासम्मेलन में शिरकत कर लोगों के लिए मंगल कामनाएं कर रहे हैं. देश की समृद्धी और तरक्की के लिए भी कामनाएं की जा रही हैं. इस कड़ी में शुक्रवार को किन्नर समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.