धमतरी : जिले के कुरुद ब्लॉक में चोर का रात भर बेदम पिटाई से युवक की मौत का आरोप मृतक के पिता ने लगाया है. आरोप है कि दर्जन भर लोगों द्वारा एक युवक को धान चोरी करने वाले चोर का दोस्त कहकर रात भर पिटाई किया गया है जिससे युवक की मौत हो गई है. फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.
धान चोरी को लेकर हुए विवाद में हत्या : धमतरी जिले के कुरुद ब्लॉक अंतर्गत सिरसिदा गांव की यह घटना है. जहां पर धान चोरी को लेकर हुए लड़ाई झगड़ा में एक युवक की मौत हो गई. पिता ने ग्रामीणों पर पीटपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि युवक को सुबह कुरूद अस्पताल ले गए, जहां गंभीर स्थित को देखते हुए उसे जिला अस्पताल धमतरी रेफर कर दिया गया. जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
गांव के भिखम साहू के घर धान चोरी हुई है. रविवार को युवक कार्तिक पटेल अपने घर में रात 9 बजे से सोया हुआ था. कुछ देर बाद करीब 15 लोग घर अंदर घुसे और उसे खींचकर बाहर ले गए. इसके बादचोर का साथी कहकर गांव के मेन चौक पर पीटना शुरू कर दिया. मेंने अपने बेटे को छुड़वाने की कोशिश की, कोटवार ने भी छुड़वाने की कोशिश की तो कोटवार को ग्रामीण हड़काने लगे और कोटवार के सामने ही युवक को पीटते रहे : तुलसीराम पटेल, मृतक युवक के पिता