राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

युवक ने की आत्महत्या, बंजारा समाज ने शव थाने के सामने रख किया प्रदर्शन - suicide case in Bundi - SUICIDE CASE IN BUNDI

बूंदी के नमाना थाना क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है कि युवक ने आत्महत्या इसलिए कि है कि उसके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई. इसे लेकर परिजनों ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया.

Youth suicide case in Bundi
युवक ने की आत्महत्या

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 23, 2024, 7:01 PM IST

Updated : Apr 23, 2024, 11:24 PM IST

आत्महत्या मामले में परिजनों ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया

बूंदी.मारपीट के एक मामले में पीड़ित युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया. इसके बाद कोटा में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. इस मामले में परिजनों ने शव को नमाना थाने के सामने रख प्रदर्शन किया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बंजारा समाज के लोगों ने मंगलवार को नमाना थाने के बाहर गणेशपुरा निवासी लक्ष्मण बंजारा का शव रख आत्महत्या के लिए उकसाने वाले की गिरफ्तारी की मांग की. समाज के लोगों का कहना है कि बलराम गुर्जर के खेत पर लक्ष्मण बंजारा हाली था. उनका आरोप है कि बलराम और जुगराज ने लक्ष्मण के साथ किसी बात को लेकर मारपीट की थी. जिससे उसके शरीर पर चोटें आईं. दोनों भाईयों ने लक्ष्मण को मारने की धमकी भी दी. जिससे हताश होकर लक्ष्मण बंजारा ने 19 अप्रैल को अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की.

पढ़ें:कर्ज में डूबे व्यापारी ने की पत्नी की हत्या, फिर की खुदकुशी - Suicide In Rajsamand

कोटा इलाज के दौरान बीती रात लक्ष्मण की मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. बंजारा समाज अधयक्ष प्रकाश बंजारा के नेतृत्व में परिवार व समाज के लोग शव को थाने के बाहर रखकर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. मौके पर पहुंचे तालेड़ा पुलिस उपाधीक्षक तरूण कांत सोमानी को ज्ञापन देकर अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. थाना अधिकारी धर्माराम ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Apr 23, 2024, 11:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details