बूंदी.मारपीट के एक मामले में पीड़ित युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया. इसके बाद कोटा में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. इस मामले में परिजनों ने शव को नमाना थाने के सामने रख प्रदर्शन किया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बंजारा समाज के लोगों ने मंगलवार को नमाना थाने के बाहर गणेशपुरा निवासी लक्ष्मण बंजारा का शव रख आत्महत्या के लिए उकसाने वाले की गिरफ्तारी की मांग की. समाज के लोगों का कहना है कि बलराम गुर्जर के खेत पर लक्ष्मण बंजारा हाली था. उनका आरोप है कि बलराम और जुगराज ने लक्ष्मण के साथ किसी बात को लेकर मारपीट की थी. जिससे उसके शरीर पर चोटें आईं. दोनों भाईयों ने लक्ष्मण को मारने की धमकी भी दी. जिससे हताश होकर लक्ष्मण बंजारा ने 19 अप्रैल को अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की.