दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आजादपुर मंडी के अंदर युवक को मारी गोली, घायल शख्स अस्पताल में भर्ती, जांच मे जुटी पुलिस - Youth shot inside Azadpur Mandi - YOUTH SHOT INSIDE AZADPUR MANDI

Youth shot inside Azadpur Mandi:आजादपुर मंडी के अंदर एक युवक को गोली मारने की घटना सामने आई है. गोली लगने से घायल युवक को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शख्स पर गोली चलाने की वजह अब तक साफ नहीं है. पुलिस घायल शख्स के होश में आने का इंतजार कर रही है.

आजादपुर मंडी के अंदर युवक को मारी गोली
आजादपुर मंडी के अंदर युवक को मारी गोली

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 25, 2024, 12:03 PM IST

आजादपुर मंडी के अंदर युवक को मारी गोली

नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद है और एक के बाद एक लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला आजादपुर मंडी के अंदर का है जहां रविवार शाम एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी. गोली लगने से युवक घायल हो गया. युवक को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां युवक का इलाज चल रहा है.

बताया जा रहा है कि गोली युवक के सीने के ऊपर कंधे में लगी है. इसलिए युवक खतरे से बाहर है. पुलिस और परिजनों को कहना है कि घायल युवक के होश में आने के बाद ही खुलासा होगा कि किसने और क्यों उसपर हमला किया. फिलहाल पश्चिचमी जिला पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के अंतर्गत आने वाली एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर मंडी के अंदर पहले भी कई बार वारदातों को अंजाम दिया गया है. ताजा मामला आजादपुर मंडी के ए ब्लॉक का है. जहां एक दुकान पर बैठे युवक को किसी ने फोन करके दुकान से बाहर बुलाया और उसके बाद उसी पर गोलियां चला दी. अनिल नाम का युवक जिसके कंधे पर गोली लगी है. इस हमले में वह बाल-बाल बच गया. अगर गोली कुछ इंच नीचे होती तो शायद अनिल का बचनाा मुश्किल हो जाता. युवक को गोली मारने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में रोड पर रील बना रही थी महिला, इसी दौरान हो गई चेन स्नेचिंग - Chain Snatching In Ghaziabad

आसपास के लोगों ने घायल युवक को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे. फिलहाल अनिल बात करने की स्थिति में नहीं है. फिलहाल महिंद्रा पार्क पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें :नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 30 से ज्यादा गाड़ियों ने आग पर पाया काबू - Fire Broke Out In Narela Factory

ABOUT THE AUTHOR

...view details