मेरठ : थाना सरधना क्षेत्र में बजरंग दल के विभागीय संयोजक के भाई को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी. इस घटना के पीछे पुराना विवाद बताया जा रहा है. आसपास के लोगों ने घायल युवक को सरधना थाना क्षेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. सूचना पर पहुची पुलिस जांच कर रही है.
मामला सरधना क्षेत्र का है. बजरंग दल के विभागीय संयोजक मिलन सोम के चचेरे भाई लखन अपने दोस्तों के साथ अटेरना गाव में किसी झगड़े के फैसले के लिए गया था. तभी दूसरे पक्ष के आसिफ ओर अरमान नाम के लड़कों के साथ कुछ लोग और भी पहुंचे. वहीं आपसी झगड़े को सुलझाने की बात चल रही थी, लेकिन दोनों पक्षों की ओर से बहस होने लगी और मामला तूल पकड़ने लगा. तभी भीड़ में किसी युवक ने लखन को गोली मार दी.
गोली की आवाज सुनकर अफरातफरी मच गई. गोली लखन के मुंह मे लगी थी. जिसके बाद लखन घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. किसी तरह ग्रामीणों ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया और मौके से एक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि लखन को गोली विशाल सोम ने मारी है.