रांचीः राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित फल मंडी में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. युवक की पहचान अभिषेक कुमार सिंह के रूप में हुई है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद सिटी एसपी राज कुमार मेहता और अरगोड़ा थाना प्रभारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे है.
क्या है पूरा मामला
रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित फल मंडी में अभिषेक कुमार सिंह नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मौके पर जिस तरह से अभिषेक कुमार सिंह का शव बरामद किया गया है, उसे देखकर लगता है कि उसे दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारी गई है. सब्जी मंडी के आसपास कई स्थानों पर खून बिखरा पड़ा है. इस मामले को लेकर एक संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लिया है, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
हर तरफ खून ही खून
जिस स्थान पर अभिषेक कुमार सिंह का शव मिला है उसके आसपास काफी खून बिखरा हुआ पाया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले अभिषेक कुमार सिंह का अपराधियों के साथ काफी मारपीट हुई होगी, उसके बाद उसे गोली मारी गई है. रांची का हरमू स्थित फल बाजार में रात 9 बजे के बाद सभी दुकानें बंद हो जाती हैं. उसके बाद ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि अभी तक के जांच में यह लगता है कि नशे के दौरान फायरिंग की गई है. जिसमें अभिषेक कुमार सिंह की मौत हुई है. मामले की तफ्तीश की जा रही है आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
इसे भी पढ़ें- रांची में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूट, दुकान मालिक को मारी गोली, अपराधी फरार
इसे भी पढ़ें- बोकारो में सरेआम मर्डर, अपराधियों ने की गोलियों की बौछार, आक्रोशित लोगों ने चौक किया जाम - Murder in Bokaro
इसे भी पढ़ें- दुमका में जमीन विवाद में फायरिंग, गोली लगने से एक महिला घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - Firing In Dumka