हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में कार सवार युवक की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी फुटेज में कैद तीन हत्यारे - Sadar Police Station Narwana Police

Youth Shot Dead In Jind: जींद में बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. ये हत्या किसने और क्यों की अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है. वहीं परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक वो शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 1, 2024, 7:19 PM IST

जींद में कार सवार युवक की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी फुटेज में कैद तीन हत्यारे

जींद: हरियाणा के जींद जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. खबर है कि बडनपुर नहर पर बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक गुजरात में निजी ट्रांसपोर्ट में मैनेजर के पद पर कार्यरत था. अभी तक ये खुलासा नहीं हुआ है कि हत्यारे कौन थे और हत्या के पीछे रंजिश क्या थी. मृतक के परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी ना होने तक शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है.

बदमाशों ने ईंट मारकर कार को रोका: फिलहाल सदर थाना नरवाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि गनौदा गलां गांव निवासी सुशील (32 साल) शुक्रवार को दोस्त की कार लेकर कलायत जा रहा था. जब वो जींद के बडनपुर नहर पुलिस के पास बाइक सवार बदमाशों ने सुशील की कार को पहले ईंट मारकर रोका.

जींद में युवक की गोली मारकर हत्या: बताया जा रहा है कि जब सुशील कार से नीचे उतारा, तो बदमाशों ने उसे गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देकर युवक फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने गंभीर हालात में सुशील को नागरिक अस्पताल नरवाना में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

परिजनों ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग: सुशील की हत्या की सूचना मिलने पर परिजन और ग्रामीण नागरिक अस्पताल पहुंचे. परिजन इस बात की मांग पर अड़ गए कि जब तक हत्यारे गिरफ्तार नहीं होंगे, तब तक वो शव का पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे और ना ही शव को उठाएंगे. मृतक के परिजनों ने बताया कि सुशील 6 साल से बडौदरा गुजरात में निजी ट्रांसपोर्ट में मैनेजर के पद पर कार्यरत था. वो गांव में बहुत कम आता था. उसकी किसी से रंजिश भी नहीं थी.

दो दिन पहले ही गुजरात से घर आया था युवक: परिजनों ने कहा कि दो दिन पहले ही वो गुजरात से घर लौटा था. शुक्रवार को वो कलायत जाने की बात कह कर अपने जानकार की गाड़ी लेकर निकला था. जब सुशील को गोलियां मारी गई, तो उसने अपने भाई मनोज को फोन पर गोली लगने तथा धोखा होने की बात कही. जिसके बाद वो गिर कर बेसुध हो गया. अब सुशील के साथ धोखा किसने किया, इसका खुलासा नहीं हो पाया है.

सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे तीन आरोपी: पुलिस ने सुशील की हत्या के बाद बडनपुर रोड पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, तो सामने आया कि जिस समय हत्यारे वारदात को अंजाम देने आ रहे हैं. बाइक पर दो दिखाई दे रहे है. वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक से तीन आरोपी वापस जाते दिखाई दे रहे है. जिससे संदेह जताया जा रहा है कि एक हत्यारा गाड़ी में सुशील के साथ सवार था. जिसने अपने दोस्तों के साथ वारदात को अंजाम दिया. डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंच गई थी. सीसीटीवी फुडेट में तीन हत्यारे बाइक पर दिखाई दे रहे हैं. सदर थाना नरवाना की पुलिस टीम के साथ सीआईए की टीमें भी तथ्यों को खंगालने मे लगी हुई है.

ये भी पढ़ें- नफे सिंह राठी हत्याकांड: SIT ने की कांग्रेस नेता बिजेंद्र राठी और संदीप राठी से पूछताछ, बीजेपी पूर्व विधायक को भी नोटिस

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में बीच बाजार में गुंडागर्दी, दुकानदार से मारपीट की वारदात CCTV में कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details