रोहतास: बिहार के रोहतास में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. ताजा मामला जिला मुख्यालय सासाराम से सामने आ रहा है. जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालगंज में एक व्यक्ति को लूटने के दौरान अपराधियों ने गोली मार दी और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. घायल का नाम अजीत कुमार है. गोली अजीत कुमार के हाथ के कलाई में लगी है.
3 अपराधियों ने किया हमला:मिली जानकारी के अनुसार, जिले के शिवसागर के कुम्हाउ निवासी अजीत कुमार सासाराम में रेडिएंट कैश मैनेजमेंट नामक एक कंपनी में काम करता हैं. वह कंपनी का कैश लेकर बाइक से जा रहा था. इसी दौरान लालगंज के पास बाइक सवार 3 अपराधियों ने बाइक रोककर उससे पैसे लूटने लगे, जब उसने लूट का विरोध किया तो अपराधियों ने फायरिंग कर दी.
गोली दाहिने हाथ की कलाई में लगी:इस घटना में गोली गोली अजीत कुमार के दाहिने हाथ की कलाई में लग गई, जिसके बाद उसने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया. इतने में अपराधी कैश छोड़कर फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को भर्ती कराया. लोगों का कहना था कि अजीत कुमार की ही सूझबूझ से एक बड़ी लूट की वारदात असफल हो गई.