दौसा. तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के खिलाफ सोमवार को जिला मुख्यालय पर बेरोजगार युवाओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं ने सोमनाथ सर्किल से कलेक्ट्रेट तक विरोध रैली निकाली. इसके बाद कलेक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया.
इस मौके पर युवाओं ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं के 50 प्रतिशत आरक्षण को समाप्त करने की मांग की. उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सुरक्षा के लिहाज से कलेक्ट्रेट के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. धरना-प्रदर्शन के बाद बेरोजगार युवाओं के नेता मनोज मीना के नेतृत्व में युवाओं ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें: बड़ा फैसला : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं को मिलेगा 50 प्रतिशत आरक्षण
महिला आरक्षण समाप्त नहीं किया तो बड़ा आंदोलन: राजस्थान युवा शक्ति एकीकृत महासंघ की ओर से किए जा रहे इस आंदोलन का दौसा में मनोज मीना ने नेतृत्व किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये आरक्षण युवाओं के हित में नहीं है. यदि सरकार द्वारा इस आरक्षण को पहले की भांति लागू नहीं किया गया तो राजस्थान का युवा बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरकर अपने हक की लड़ाई लड़ेगा.उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री भजनलाल को महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण लागू करना ही है तो वे पहले इस व्यवस्था को पहले कैबिनेट और विधानसभा में लागू करें. इसके बाद इस आरक्षण को भर्तियों में लागू करें.
उपचुनाव में करेंगे विरोध:उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते इस आरक्षण को वापस नहीं लिया गया तो आने वाले समय में उपचुनाव होने वाले है. इसमें राजस्थान का युवा जमकर सरकार का विरोध करेगा. साथ ही बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा.