दंतेवाड़ा :संविधान दिवस के अवसर पर दंतेवाड़ा जिले के पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय बारसूर में अनूठा आयोजन किया गया. दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी की मौजूदगी में यहां युवा संसद का आयोजन किया गया. इस दौरान यहां के स्कूली बच्चे प्रधानमंत्री से लेकर नेता विपक्ष तक की भूमिका निभाते नजर आए. युवा संसद का मंचन करते स्कूली छात्र छात्राएं मंझे हुए राजनेताओं की तरह सवाल जवाब करते दिखे.
पीएम से लेकर नेता विपक्ष की भूमिका में दिखे बच्चे : नवोदय विद्यालय बारसूर में आयोजित इस युवा संसद में भारतीय संसद की तरह ही स्पीकर से लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद नजर आए. यहां मंत्री मण्डल के सदस्य, प्रधानमंत्री से लेकर नेता विपक्ष के रूप में बच्चों ने अपनी वाक्पटुता से कार्यक्रम में मौजूद लोगों को प्रभावित किया.
प्रधानमंत्री से लेकर नेता विपक्ष की भूमिका में दिखे बच्चे (ETV Bharat)
असली संसद की तरह ही दिखा नजारा : आयायुवा संसद की शुरुआत दिवंगत मशहूर कृषि वैज्ञानिक व हरित क्रांति के जनक डॉ एमएस स्वामीनाथन को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई. इसके बाद शपथ ग्रहण हो, प्रश्नकाल हो, पूरक प्रश्नोत्तरी हो, तीखे सवाल जवाब हो या फिर सहमति में मेज थपथपाना हो. यहां बच्चों द्वारा आयोजित युवा संसद का नजारा असली भारतीय संसद की तरह ही नजर आया.
बच्चों के कौशल को देख विधायक हैरान : इस दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी भी बच्चों के इस अद्भुत कौशल और ज्ञान को देखकर हैरान रह गए. अपने संबोधन में विधायक चैतराम अटामी ने कहा कि संसदीय प्रक्रिया को जानना बहुत जरूरी है. बच्चों ने यह बेहतर ढंग से दिखाया कि संसद कैसे चलाई जाती है.
पढ़ाई के साथ साथ इस तरह की रचनात्मकता और ज्ञान का अर्जन जरूरी है. भारतीय संविधान में सारे वर्गों का उल्लेख है. इसीलिए हम सभी को मिलकर संविधान का मान सम्मान करना चाहिए. सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें, फिर कोई आपको सफल होने से नहीं रोक सकता है : चैतराम अटामी, विधायक, दंतेवाड़ा
विद्यालय परिसर में निर्माण कार्य की घोषणा : दंतेवाड़ा विधायक ने नवोदय विद्यालय परिसर में हाई मास्ट लाइट और मैदान समतलीकरण कार्य करवाने की घोषणा भी की. कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार यादव ने स्वागत उद्बोधन में विद्यालय के गौरवशाली रिकॉर्ड की जानकारी देते बताया कि यहां से पासआउट छात्र छात्राएं देश विदेशों में कार्यरत हैं. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.