कुचामनसिटी : भारतीय सेना में युवाओं को भर्ती होने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से रविवार को जबलपुर से सेना का एक दल डीडवाना पहुंचा. इस दौरान सेना के लेफ्टिनेंट हृतिक कुमार, लेफ्टिनेंट सौरव चावन और सूबेदार सिकंदर खान ने डीडवाना सहित कई गांवों का दौरा किया और कायमखानी समाज के युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने युवाओं से भारतीय सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने का आह्वान किया. साथ ही सेना भर्ती में युवाओं को जिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, उनकी जानकारी ली और समाधान का आश्वासन दिया.
सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट हृतिक कुमार ने बताया कि भारतीय सेना में एक समय ऐसा था जब सेना में कायमखानी समाज के युवा सेना में बड़ी मात्रा मे शामिल थे, लेकिन पिछले दो दशकों में इस समाज के युवाओं का रुझान अन्य सरकारी नौकरियों की तरफ बढ़ने के कारण सेना में भर्ती की संख्या घट गई है. हालांकि, कायमखानी समाज के जवानों ने देश के लिए हर युद्ध में भाग लिया और अपनी जान की आहुति देकर देश की रक्षा की है. सैन्य अधिकारियों ने युवाओं को अपने समाज के इस ऐतिहासिक गौरव को बनाए रखने के लिए सेना में अधिक से अधिक भर्ती होकर देश सेवा करने की प्रेरणा दी.