झालावाड़. जिले के गगधार थाना क्षेत्र के तलावली गांव में घर के पास बाइक पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद एक युवक ने धारदार हथियार से उसके ही पड़ोसी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर जिला पुलिस उपअधीक्षक गंगधार व थानाधिकारी समेत पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का जायजा लिया. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है. उसकी तलाश में कई ठिकानों पर दबिश दी गई है.
गंगधार थाने के एएसआई मगनलाल ने बताया कि मृतक तलावली गांव का श्याम लाल प्रजापत है और हत्या का आरोपी मोहनलाल प्रजापत है. दोनों के बीच बाइक पार्किंग को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद के बीच आरोपी मोहनलाल ने आवेश में आकर श्यामलाल के पर धारधार हथियार से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा बाद में मौके से फरार हो गया. इधर, घायल श्यामलाल को लेकर उसके परिजन सामुदायिक केन्द्र चौमहला पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. फिलहाल गंगधार पुलिस ने मृतक के शव को सीएचसी चौमहला की मोर्चरी में रखवाया है.