सिवान :बिहार के सिवान में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है. एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है. पुलिस मामले में कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
सिवान में प्रेमी की हत्या :हत्या का यह मामला रघुनाथपुर थाना क्षेत्र का है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के नेवारी गांव में एक युवक की बीती देर रात लाश बरामद हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराई, उसके बाद डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल में भेज दिया.
जवान बेटे की हत्या से परिजन आक्रोशित :मृतक की पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के शुभहाता निवासी ललन सिंह के बेटे शिवम कुमार उर्फ बम बम के रूप में हुई है. मृतक के परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है. जवान बेटे की हत्या से परिजन काफी आक्रोशित नजर आ रहे हैं.
'पिता ने देखा तो हत्या कर दी' :इधर लोगों का कहना है कि, वैलेंटाइन डे पर प्रेमिका ने फोन कर अपने प्रेमी को बुलाया था. तभी पिता ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया. इसके बाद लड़की के पिता और उसके घर वालों ने मिलकर युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी. इसके बाद डेड बॉडी ले जाकर के नेवारी गांव में फेंक दिया.