रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. मिली जानकारी के मुताबिक युवक राजस्थान से रेवाड़ी अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आया था. जब युवक लड़की को अपने साथ ले जाने लगा तो परिजनों को इसकी भनक लग गई. उन्होंने लड़के को जमकर पीटा. जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही खोल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा.
प्रेम प्रसंग का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के अलवर जिले के गांव गिगलाना निवासी मोहित (21) का रेवाड़ी जिले के गांव चिताडूंगरा की एक नाबालिग लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. सोमवार की रात मोहित उससे मिलने के लिए उसके घर पर पहुंच गया. ग्रामीणों के मुताबिक, रात करीब साढ़े 12 बजे मोहित लड़की को बाहर लेकर जा रहा था. तभी घर में मौजूद लड़की की दादी और दादा को पता चल गया. लड़की की दादी ने शोर मचा दिया.
रेवाड़ी में युवक की हत्या: चिल्लाने की आवाज सुन लड़की का चाचा और अन्य लोग आ गए. आरोप है कि परिजनों ने मोहित को मौके पर ही पकड़ कर उसकी लोहे की पाइप और तार से जमकर पिटाई की. इसके बाद उसके परिजनों को फोन कर सूचना दी. सूचना के बाद मोहित के पिता मुकेश और ताऊ राजेंद्र दोनों मौके पर पहुंचे और उसे अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले गए. रास्ते में मोहित की तबीयत बिगड़ी, तो उसे एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए.
लोहे के पाइप से की थी पिटाई: प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे रेवाड़ी रेफर कर दिया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृतक मोहित के ताऊ राजेंद्र ने बताया-हमारे पास रात को उनका (लड़की के परिजनों का) फोन आया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि आपका लड़का हमारे पास है. आकर ले जाओ. इसके बाद हम दोनों भाई मौके पर गए. उन्होंने हमें बताया कि हमारी लड़की के साथ ये गलत करता है, फोन करता है. इसे ले जाओ.