पटनाः बेखौफ अपराधियों ने पटनाके फुलवारी शरीफ थाना इलाके के आलमपुर के रहनेवाले युवक विकास कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी. युवक का शव बधार में पड़ा हुआ मिला. शव मिलने की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है.
शाम को घर से निकला था विकासः मृतक विकास के परिजनों के मुताबिक वो मंगलवार की शाम अपने दोस्त सूरज से मिलने के लिए घर से निकला था. देर रात विकास का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया तो बेचैन परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और खुद विकास की तलाश में जुट गये. बुधवार की देर रात करीब 3 बजे मिशन के पास आहर में विकास की बाइक दिखी. खोजबीन करने पर पास ही बधार में विकास का शव मिला.
लेन-देन में हत्या की आशंकाःविकास के परिजनों के मुताबिक "विकास ने अपने दोस्त सूरज को बिजनेस के लिए 10 लाख रुपये दिए थे. रुपये वापस मांगने पर सूरज देने में आनाकानी कर रहा था. मंगलवार को शाम को सूरज ने विकास को कॉल कर बुलाया था." मृतक की पत्नी का कहना है कि मंगलवार की शाम 7 बजे विकास से अंतिम बार बात हुई तो उसने बताया कि वो सूरज के साथ है."
सूरज पर हत्या का आरोपःमृतक विकास के परिजनों ने सूरज पर ही हत्या का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक सूरज नैनचक में अपनी मौसी के यहां रहता है, जिसे विकास ने 10 लाख रुपये दिए थे. परिवार वालों का कहना है कि "पैसे वापस मांगने पर सूरज ने ही गोली मारकर विकास की हत्या कर दी."