पलवल: पंचवटी कॉलोनी में पैसों की लेनदेन के चलते दो गुटों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पर गोलियां चला दी. इस फायरिंग में बीच बचाव करने वाले युवक की गोली लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गोली युवक के सिर में लगी. जिसके चलते मौके पर उसने दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया.
पलवल में युवक की हत्या: शहर थाना पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर कई लोगों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पलवल डीएसपी नरेंद्र खटाना ने बताया कि देर शाम पैसों के लेनदेन को लेकर पलवल की पंचवटी कॉलोनी में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक पक्ष की तरफ से दूसरे पक्ष पर हमला किया गया और गोलियां चलाई गई.