नालंदाःबिहार के नालंदा में युवक की हत्या कर दी गयी. घटना पावापुरी सहायक थाना क्षेत्र बकरा गांव की है. मृतक की पहचान बुंदेल केवट के 38 वर्षीय पुत्र अर्जुन केवट के तौर पर हुई है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि चोरसुआ गांव निवासी पूर्व मुखिया शिवनंदन प्रसाद रविवार को मृतक अर्जुन को घर से बुलाकर तालाब से मछली निकालने के लिए बुलाया था.
सिर पर मारने से जख्मीः परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन मछली निकाल रहा था इसी दौरान पूर्व मुखिया के पुत्र मनोज कुमार तालाब के निकट पहुंचा और अर्जुन को गाली-गलौज करते हुए पास में लगे मूंगा के पेड़ का डंडा तोड़कर मृतक के सिर पर वार कर दिया. जिससे मृतक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आरोपी मुखिया पुत्र अर्जुन के साला को ढूंढकर लाया और घायल अवस्था में बाइक पर बैठाकर दरवाजे पर छोड़कर फरार हो गया.
"शिवनंदन प्रसाद मेरे बहनोई को मछली मारने के लिए ले गए थे. इसी दौरान उसका बेटा मनोज मेरे बहनोई के साथ मारपीट की. बाद में हमें बुलाकर कहा कि तुम्हारा बहनोई गिरा हुआ है. हमलोग उठाकर घर ले आए. घर पहुंचाने के बाद मनोज फरार हो गया. मेरे बहनोई का इलाक के दौरान मौत हो गयी. सिर में डंडे से हमला किा गया था."-सोनू कुमार, मृतक का साला
रुपए के लिए रखा रहा शवः परिजनों को जब जानकारी मिली तो घायल को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी. निजी क्लीनिक में डॉक्टर ने बिना पैसा लिए बॉडी नहीं दिया. 50 हज़ार रुपए इंतज़ाम कर दिया तब जाकर शव परिजनों को सौंपा जिसके लिए घंटों इंतज़ार करना पड़ा.