बाड़मेर:शहर में पति-पत्नी के बीच मोबाइल फोन की बात को लेकर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों के बीच विवाद बढ़ते-बढ़ते झगड़े का रूप ले लिया. इसके बाद महिला अपनी ननद के घर चली गई और पीछे से गुस्साए पति ने आत्महत्या कर ली. कुछ देर बाद जब वह वापस घर आई तो उसके होश उड़ गए. महिला के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग पहुंचे. युवक को अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
सदर थानाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि घटना शिवनगर के रामदेव मंदिर के पास की है. मृतक का नाम मनोज है. उन्होंने बताया कि मनोज और उसकी पत्नी के बीच मोबाइल की बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद उसकी पत्नी अपनी ननद के घर चली गई. पीछे से मनोज ने आत्महत्या कर ली थी.