पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में एक घटना से सनसनी फैल गयी. एक युवक ने प्रेम-प्रसंग में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना मधुबनी थाना क्षेत्र के मंझली चौक के समीप की है. मृतक की पहचान जय किशोर साह के रूप में हुई है. युवक एक प्राइवेट कंपनी में सेल्समैन का काम करता था.
गर्लफ्रेंड पर उकसाने का आरोप: घटना के बारे में मृतक के भाई संतोष कुमार ने बताया कि उसकी प्रेमिका ने वीडियो कॉल पर उसे ऐसा करने के लिए उकसाया है. यही कारण है कि जय किशोर ने फंदे से लटक कर जान दे दी. उन्होंने कहा कि जय किशोर पिछले 4 साल से उसके साथ रिलेशन में था. 2 दिनों से दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था.
"गर्लफ्रेंड को शक था कि जय किशोर किसी दूसरी लड़की से प्रेम करने लगा है. इसबात को लेकर विवाद चल रहा था. घटना के दिन वीडियो कॉल पर झगड़ा के बाद भाई ने जान दे दी."-संतोष कुमार, मृतक का भाई
'मानसिक टॉर्चर से परेशान था': संतोष ने बताया कि 7 फरवरी को रांची में उसकी शादी थी. इस शादी समारोह में भाई जय किशोर भी पहुंचा था, लेकिन लड़की ने दूसरे ही दिन फोन कर उसको शादी समारोह से बुला लिया. घटना की रात दोनों में वीडियो कॉल से बात हुई थी. लड़की ने लड़का को काफी टॉर्चर किया. मानसिक टॉर्चर के कारण उसने अपनी जीवन समाप्त कर ली. शादी वाले घर में मातम पसर गया.