राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नासिरदा में बवाल, थानेदार की गाड़ी से टक्कर के बाद ग्रामीणों ने किया थाने पर पथराव - Ruckus in Tonk - RUCKUS IN TONK

टोंक जिले के नासिरदा थाना क्षेत्र में पुलिस थाने के इंचार्ज की गाड़ी से एक दंपती को टक्कर लगी तो ग्रामीणों ने रोष प्रकट करते हुए थाने का घेराव कर दिया. ग्रामीणों के पथराव से 1-2 पुलिसकर्मियों को चोट आई है. फिलहाल, ग्रामीण धरने पर बैठे हैं और इंचार्ज के निलंबन की मांग पर अड़े हैं.

CLASH BETWEEN POLICE AND VILLAGERS
पुलिस और ग्रामीणों में टकराव (ETV bharat tonk)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 1, 2024, 5:35 PM IST

पुलिस और ग्रामीणों में टकराव (ETV Bharat Tonk)

टोंक: जिले के नासिरदा पुलिस थाने के इंचार्ज की निजी कार की टक्कर से एक ग्रामीण के घायल होने के बाद ग्रामीणों ने रविवार को नासिरदा पुलिस थाने का घेराव कर दिया. इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच आपसी टकराव भी सामने आया, जिसमें छिटपुट पथराव की घटना में डीएसपी की गाड़ी का शीशा और थाने की खिड़की का कांच टूट गया. पथराव में एक-दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की बात भी सामने आ रही है.

ग्रामीणों के अनुसार गाड़ी से टक्कर मारने के बावजूद थानेदार ने ग्रामीणों के साथ बदतमीजी की और धमकाया, जबकि घायल व्यक्ति के पैर में फैक्चर हो गया था. फिलहाल, नासिरदा गांव में शांति है, लेकिन ग्रामीण थाने के बाहर टेंट लगाकर धरने पर बैठे है. कानून-व्यवस्था के मद्देनजर देवली डीएसपी के साथ ही देवली और दूनी थाने का जाब्ता भी नासिरदा थाने पर तैनात है. डीएसपी रामसिंह जाट ने बताया कि कार से टक्कर का मामला दर्ज कर लिया गया है, अब आगे की कार्रवाई जारी है.

इसे भी पढ़ें :बांसवाड़ा में बवाल : पुलिस से भिड़े आदिवासी, लाठी चार्ज के बाद छोड़ी आंसू गैस - Nuclear Power Plant Protest

पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह जाट ने बताया कि नासिरदा थाना प्रभारी अरविंद लश्कर की गाड़ी से शनिवार की रात्रि को नासिरदा गांव के रहने वाले रामप्रसाद धाकड़ पुत्र राधा किशन धाकड़ उम्र 30 साल और उसकी पत्नी काली देवी के घायल होने के बाद नासिरदा गांव के लोगों ने रविवार की सुबह थाने का घेराव कर दिया. स्थानीय ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को शिकायत की तो थानाधिकारी और ग्रामीणों के बीच तनाव हो गया.

वहीं, ग्रामीण सड़क पर थाना प्रभारी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते नजर आए. इस दौरान थाने के घेराव की सूचना पर देवली उपखंड मुख्यालय से डीएसपी सहित देवली और दूनी पुलिस का जाब्ता मौके पर पंहुचा. इस दौरान ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को एपीओ करने की मांग भी की है. पुलिस थाने के बाहर पुलिस और ग्रामीणों में तनाव के बीच पथराव हो गया, जिसमें पुलिस की गाड़ी का शीशा टूटने के साथ ही एक-दो पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं. मौके पर पहुंचे पुलिस उपअधीक्षक राम सिंह जाट ने ग्रामीणों से बातचीत कर जाम हटाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी. ग्रामीण थाना प्रभारी के निलंबन की मांग पर अड़े हुए हैं.

पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह जाट ने कहा कि इस मामले को लेकर पीड़ित की तरफ से टक्कर मारने का मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में ग्रामीणों से समझाइश की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए देवली, दूनी, घाड, नासिरदा, टोंक, मालपुरा, झिराना सहित कई थानों का पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details