बांका: बिहार में एक बार फिर से सड़क हादसों के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा मामला बिहार के बांका जिले से सामने आ रहा है. जहां देर रात बाइक पर सवार होकर तीन युवक अपने दोस्त की शादी के लिए डीजे बुक करने जा रहे थे. तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई.
प्राथमिक इलाज के बाद रेफर:घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बौंसी लाया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद मंगल सोरेन को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया. हादसा श्याम बाजार के समीप हुआ.
ग्रामीणों में मचा कोहराम:इधर परिजन उसे मायागंज अस्पताल ले जाने की तैयारी ही कर रहे थे. इसी बीच 23 वर्षीय मंगल सोरेन की मौत हो गयी. जबकि दो युवक घायल हो गए. युवक ही मौत होते ही परिजनों सहित ग्रामीणों में कोहराम मच गया. युवक घर का इकलौता पुत्र था.
डीजे बुक करने गए थे:बताया जा रहा कि मंगल सोरेन के गांव में ही उसकी दोस्त की शादी थी. शादी में बारात जाने के लिए वह अपने एक दोस्त के साथ डीजे बुक करने के लिए श्याम बाजार जा रहा था. बाइक मंगल चला रहा था जबकि उसका दो अन्य दोस्त बाइक पर पिछे बैठे थे. तभी रास्ते में ही बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.