बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में सड़क हादसे में युवक की मौत, 2 गंभीर, दोस्त की शादी के लिए डीजे बुक कराने जा रहे थे तीनों - Road Accident In Banka

Road Accident In Banka: बांका में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो युवक घायल हो गए. बताया जा रहा कि तीनों युवक बाइक पर सवार होकर दोस्त की शादी के लिए डीजे बुक करने जा रहे थे, तभी बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई.

Road Accident In Banka
दोस्त की शादी के लिए डीजे बुक करने जा रहे थे

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 29, 2024, 1:35 PM IST

बांका: बिहार में एक बार फिर से सड़क हादसों के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा मामला बिहार के बांका जिले से सामने आ रहा है. जहां देर रात बाइक पर सवार होकर तीन युवक अपने दोस्त की शादी के लिए डीजे बुक करने जा रहे थे. तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई.

प्राथमिक इलाज के बाद रेफर:घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बौंसी लाया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद मंगल सोरेन को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया. हादसा श्याम बाजार के समीप हुआ.

ग्रामीणों में मचा कोहराम:इधर परिजन उसे मायागंज अस्पताल ले जाने की तैयारी ही कर रहे थे. इसी बीच 23 वर्षीय मंगल सोरेन की मौत हो गयी. जबकि दो युवक घायल हो गए. युवक ही मौत होते ही परिजनों सहित ग्रामीणों में कोहराम मच गया. युवक घर का इकलौता पुत्र था.

डीजे बुक करने गए थे:बताया जा रहा कि मंगल सोरेन के गांव में ही उसकी दोस्त की शादी थी. शादी में बारात जाने के लिए वह अपने एक दोस्त के साथ डीजे बुक करने के लिए श्याम बाजार जा रहा था. बाइक मंगल चला रहा था जबकि उसका दो अन्य दोस्त बाइक पर पिछे बैठे थे. तभी रास्ते में ही बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

घायलों की हुई पहचान:घायलों की पहचान डोराडीह निवासी बाबूलाल टुडू के 20 वर्षीय पुत्र लेखराम टुडू एवं रत्तू सोरेन के 20 वर्षीय पुत्र बबलू सोरेन के रूप में हुई है. तीनों बाइक से डीजे बुक करने के लिए श्याम बाजार जा रहे थे. तभी बाइक अनियंत्रित हो जाने के कारण दीवार में जा टकराई.

मायागंज अस्पताल रेफर:इस हादसे को लेकर ड्यूटी पर मौजूद डॉ. रोहित कुमार सिन्हा द्वारा प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिये मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया. इधर गंभीर रूप से जख्मी युवक को एंबुलेंस से मायागंज अस्पताल भागलपुर ले जाने की तैयारी की जा रही थी. इसी दौरान युवक की मौत हो गई.

पिता के लिए था बुढ़ापे का सहारा: इधर, घटना के बाद रोते बिलखते मृतक के पिता ने बताया कि उनके घर का चिराग ही बुझ गया. अब बुढ़ापे में हमारा ख्याल कौन रखेगा. हम अब किसके सहारे जिएंगे. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मृतक की मां रह-रहकर बदहवास हो जा रही है.

इसे भी पढ़े- पूर्णिया में बाराती वाहन और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर, नाना और नाती की मौत - Road Accident In Purnea

ABOUT THE AUTHOR

...view details