बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा का 'वीरू', मोबाइल टावर पर चढ़कर घंटों करता रहा ड्रामा, पुलिस ने लिया हिरासत में - मोबाइल टावर पर चढ़कर हंगामा

छपरा के गौरा थाना क्षेत्र स्थित अगहरा गांव में एक युवक कथित रूप से शराब के नशे में मोबाइल टावर पर चढ़ गया. युवक को मोबाइल टावर के ऊपरी हिस्से पर देख लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोग उससे नीचे उतरने के लिए कहने लगे. लेकिन वह किसी की सुनने को तैयार नहीं था. बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पढ़ें, विस्तार से.

मोबाइल टावर पर युवक का हंगामा
मोबाइल टावर पर युवक का हंगामा.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 9, 2024, 3:11 PM IST

मोबाइल टावर पर युवक का हंगामा.

छपरा: बिहार के छपरा में एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़कर घंटों ड्रामा करता रहा. युवक कथित रूप से शराब के नशे में था. बताया जाता है कि टावर पर चढ़ने के बाद उसने अपनी शर्ट उतार कर नीचे फेंक दी. तरह-तरह की उल्टी सीधी हरकत करने लगा. लोगों का ध्यान उसकी ओर गया. लोगों ने उसको उतारने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी की बात नहीं सुन रहा था. घटना शुक्रवार देर शाम की है.

क्या है मामलाः घटना गौरा थाना क्षेत्र के अगहरा गांव की है. मोबाइल टावर पर चढ़े युवक की पहचान शेरपुर गांव निवासी 35 वर्षीय धनेश महतो उर्फ तिलरी के रूप में हुई है. युवक को मोबाइल टावर के ऊपरी हिस्से पर देख स्थानीय लोगों की भीड़ उमर पड़ी. लोग नीचे उतरने के लिए कहते रहे, लेकिन वह किसी की सुनने को तैयार नहीं था. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी.

एक घंटे तक चला ड्रामाः प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब 1 घंटे तक इस तरह का हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. अंधेरा होने पर धीरे-धीरे वह युवक खुद अपने आप नीचे उतर गया. तब तक स्थानीय लोगों ने मोबाइल टावर पर युवक के चढ़ने की सूचना गौरा थाना अध्यक्ष को दे दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नशे में धुत युवक को पकड़कर थाने लेते आई.

"मोबाइल टावर पर एक युवक के चढ़ने की सूचना मिली थी. पुलिस को वहां भेजा गया था. युवक नीचे उतर आया था. फिलहाल युवक को हिरासत में ले लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है."- बाजीगर कुमार, गौरा थाना अध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंः 'एक करोड़ का IAS दूल्हा', छपरा में दहेज प्रथा के खिलाफ निकली 'दूल्हा बाजार' रैली

इसे भी पढ़ेंः छपरा में सांस्कृतिक रैली, देश भर से आए रंग कर्मियों ने पेश की भारत की बहुरंगी संस्कृति की झलक

ABOUT THE AUTHOR

...view details