छपरा: बिहार के छपरा में एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़कर घंटों ड्रामा करता रहा. युवक कथित रूप से शराब के नशे में था. बताया जाता है कि टावर पर चढ़ने के बाद उसने अपनी शर्ट उतार कर नीचे फेंक दी. तरह-तरह की उल्टी सीधी हरकत करने लगा. लोगों का ध्यान उसकी ओर गया. लोगों ने उसको उतारने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी की बात नहीं सुन रहा था. घटना शुक्रवार देर शाम की है.
क्या है मामलाः घटना गौरा थाना क्षेत्र के अगहरा गांव की है. मोबाइल टावर पर चढ़े युवक की पहचान शेरपुर गांव निवासी 35 वर्षीय धनेश महतो उर्फ तिलरी के रूप में हुई है. युवक को मोबाइल टावर के ऊपरी हिस्से पर देख स्थानीय लोगों की भीड़ उमर पड़ी. लोग नीचे उतरने के लिए कहते रहे, लेकिन वह किसी की सुनने को तैयार नहीं था. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी.
एक घंटे तक चला ड्रामाः प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब 1 घंटे तक इस तरह का हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. अंधेरा होने पर धीरे-धीरे वह युवक खुद अपने आप नीचे उतर गया. तब तक स्थानीय लोगों ने मोबाइल टावर पर युवक के चढ़ने की सूचना गौरा थाना अध्यक्ष को दे दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नशे में धुत युवक को पकड़कर थाने लेते आई.