उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नहाते समय हरियाणा का युवक गंगा में डूबा, घूमने आए थे दोनों दोस्त, एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू अभियान - youth drowned in Rishikesh - YOUTH DROWNED IN RISHIKESH

Youth Drowned Ganga River In Rishikesh ऋषिकेश के सच्चा धाम घाट पर नहाते समय एक युवक गंगा में बह गया. जिसके बाद साथी युवक ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया. लेकिन अभी तक युवक का पता नहीं चल पाया है.

youth drowned in rishikesh
नहाते समय गंगा में डूबा युवक (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 20, 2024, 9:12 AM IST

Updated : Aug 20, 2024, 9:23 AM IST

ऋषिकेश: मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत सच्चा धाम घाट पर नहाते पहुंचे दो पर्यटकों में से एक गंगा में बह गया. जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन अभी तक गंगा में बहने वाले पर्यटक का कुछ पता नहीं चला. बताया जा रहा है कि दोनों युवक पहली बार यहां घूमने पहुंचे थे और उनके साथ अनहोनी हो गई. वहीं एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने घटना की सूचना युवक के परिजनों को दे दी है.

एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि पानीपत हरियाणा से दो पर्यटक टैक्सी बुक करके तपोवन पहुंचे. दोनों पर्यटक गर्मी होने की वजह से सच्चा धाम घाट पर नहाते के लिए चले गए. यहां चेतावनी बोर्ड को नजरअंदाज करके दोनों पर्यटक नहाते लगे. अचानक एक पर्यटक का पैर फिसला और वह देखते ही देखते गंगा में बह गया. सूचना मिलते ही जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. फिलहाल सर्च ऑपरेशन में गंगा में बहने वाले पर्यटक का पता नहीं चला है.

गंगा में बहने वाले पर्यटक की पहचान 25 वर्षीय आनंद शर्मा के रूप में हुई है. आनंद शर्मा के दोस्त जावेद ने पुलिस को बताया कि वह पहली बार तपोवन घूमने के लिए आए थे.मुनिकीरेती के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है. वह पानीपत से ऋषिकेश के लिए निकल गए हैं.एसडीआरएफ की टीम सर्च ऑपरेशन चलाए हुई है. बता दें कि सूचना बोर्ड लगाने के बाद भी कई पर्यटक इसकी अनदेखी करते नजर आते हैं. इससे पहले भी कई घटनाओं में लोगों की जान जा चुकी है.

पढ़ें-हरिद्वार में स्नान करते समय गंगा में बहा हरियाणा का कांवड़िया, SDRF ने किया रेस्क्यू

Last Updated : Aug 20, 2024, 9:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details