हजारीबाग: जिले के इचाक थाना अंतर्गत चमेली झरना में नहाने के दौरान गुरुवार को 17 वर्षीय जम्मन उर्फ गोलू की डूबने से मौत हो गई. 4 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक शव बरामद नहीं हो सका है. एनडीआरएफ की टीम ने शनिवार के बाद रविवार को भी शव को निकालने का अभियान जारी रखा.
6 जून को जम्मन उर्फ गोलू, उसका बचपन का दोस्त रेहान और भागलपुर से तीन रिश्तेदार जो एक शादी समारोह में शामिल होने हजारीबाग के जैन मोहल्ला गली में आए थे, अचानक बिना किसी को बताए चमेली झरना घूमने चले गए. जिसके बाद सभी पांच दोस्त चमेली झरना में उतर गए. चार दोस्तों ने किसी तरह गहरे पानी से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. लेकिन गोलू गहरे पानी में चला गया.
एनडीआरएफ की टीम ने शनिवार की सुबह छह बजे से ही 17 वर्षीय जम्मन उर्फ गोलू की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था, लेकिन टीम के सदस्य गोलू के शव को पानी से बाहर नहीं निकाल पाए. पूरे दिन चिलचिलाती धूप में न तो परिजन और न ही ग्रामीण झरने के पास हटे.
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि अचानक बिना किसी को बताए वे लोग चमेली झरने की ओर घूमने चले गए. जिसके बाद पांचों साथी चमेली झरना में नहाने चले गए. चार साथियों ने किसी तरह गहरे पानी से निकलकर अपनी जान बचाई. लेकिन गोलू गहरे पानी में चला गया. सीओ ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम का ऑपरेशन रविवार को भी जारी रहेगा.