झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरिया थाना में संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत, पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने युवक से की थी पिटाई

गिरिडीह के सरिया थाना में संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत हो गई, परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मारपीट की थी.

youth-dies-under-suspicious-circumstances-family-accuses-police-in-giridih
युवक की संदिग्ध मौत के बाद गांव में जुटे लोग (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 27, 2024, 7:05 PM IST

Updated : Nov 28, 2024, 11:17 AM IST

गिरिडीह: जिले के सरिया थाना क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में एक युवक की मौत हो गई है. पुलिस ने बुधवार को शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है. आरोप है कि पुलिस की पिटाई से सदमे में आकर युवक ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस के द्वारा युवक की पिटाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सामने आने की बात हो रही है.

परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से सदमे में आकर युवक ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस के द्वारा युवक की पिटाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. हालांकि मौके पर पहुंचे एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने पत्रकारों को बताया कि युवक की मौत कैसे हुई है, इसकी छानबीन की जा रही है. इस मामले में जो भी दोषी होगा उसपर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

संवाददाता धर्मेंद्र की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)

बता दें कि जिस युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है उसका नाम संजय यादव है और वह सरिया थाना क्षेत्र के केशवारी गांव का रहने वाला था. घटना के बाबत बताया जाता है कि घटना के पूर्व पति-पत्नी में विवाद हुआ था. पत्नी का कहना है कि पति ने उससे मारपीट की थी और घर में घुसने से मनाकर दिया था. इसके बाद पत्नी ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी थी.

मृतक की बीवी का कहना है कि मंगलवार की रात में पुलिस पहुंची और युवक के साथ मारपीट की. बताया जाता है कि पुलिस की मारपीट के बाद युवक ने काफी शराब पी रखी थी और कमरे से ही उसका शव बरामद हुआ है. एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने कहा कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि युवक ने आत्महत्या की है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं, सरिया थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह का कहना है कि मारपीट करने का आरोप गलत है. पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. शिकायत करने के बाद पुलिस टीम जांच करने पहुंची थी.

ये भी पढ़ें-कोडरमा एसपी के बॉडीगार्ड के पुत्र और पत्नी की मौत, सड़क हादसे के बाद लोगों ने किया सड़क जाम

लातेहार में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

खूंटी पुलिस जवान की हार्ट अटैक से मौत, मतगणना केंद्र में ड्यूटी के दौरान बिगड़ी थी तबीयत

Last Updated : Nov 28, 2024, 11:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details