राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों ने डिस्कॉम पर लगाया लापरवाही का आरोप - Electrocution in Dholpur

धौलपुर में रविवार को एक युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. युवक के परिजनों ने डिस्कॉम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है.

Youth Dies of Electrocution
Youth Dies of Electrocution

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 26, 2024, 5:27 PM IST

Updated : Feb 26, 2024, 5:51 PM IST

धौलपुर. जिले में आंगई थाना क्षेत्र के गडरपुरा गांव में रविवार को एक युवक करंट की चपेट में आ गया. बेहोशी की हालत में उसे बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची आंगई थाना पुलिस ने चिकित्सालय की मोर्चरी में शव को रखवाया. सोमवार को मृतक के परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

हेड कांस्टेबल राकेश कुमार के अनुसार आंगई थाना क्षेत्र के गडरपुरा गांव निवासी 26 वर्षीय युवक ऊदल पुत्र मोहर सिंह बघेला रविवार की रात करीब 10 बजे घर से खाना खाकर खेतों पर फसल की रखवाली करने जा रहा था. गांव के आंगनबाड़ी केंद्र के पास खुले में लगे ट्रांसफार्मर की तारों के अचानक युवक संपर्क में आ गया. शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे ट्रांसफार्मर से जैसे-तैसे अलग किया. इसके बाद उसे बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर रविवार की देर रात पुलिस बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. सोमवार को परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

पढ़ें. करंट की चपेट में आने से तीन बहनों के इकलौते भाई की दर्दनाक मौत, टेंट खोलते समय हुआ हादसा

ऊदल पेशे से था ट्रक चालक :युवक ट्रक चलाता था. वह पांच भाइयों में चौथे नंबर पर था. घटना के बाद गांव गडरपुरा में मातम पसरा हुआ है. वहीं, परिजनों ने डिस्कॉम पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मृतक युवक के भाई शिवकांत बघेला ने घटना को लेकर आंगई थाना पुलिस को एक रिपोर्ट पेश की है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Feb 26, 2024, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details