धौलपुर. जिले में आंगई थाना क्षेत्र के गडरपुरा गांव में रविवार को एक युवक करंट की चपेट में आ गया. बेहोशी की हालत में उसे बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची आंगई थाना पुलिस ने चिकित्सालय की मोर्चरी में शव को रखवाया. सोमवार को मृतक के परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
हेड कांस्टेबल राकेश कुमार के अनुसार आंगई थाना क्षेत्र के गडरपुरा गांव निवासी 26 वर्षीय युवक ऊदल पुत्र मोहर सिंह बघेला रविवार की रात करीब 10 बजे घर से खाना खाकर खेतों पर फसल की रखवाली करने जा रहा था. गांव के आंगनबाड़ी केंद्र के पास खुले में लगे ट्रांसफार्मर की तारों के अचानक युवक संपर्क में आ गया. शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे ट्रांसफार्मर से जैसे-तैसे अलग किया. इसके बाद उसे बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर रविवार की देर रात पुलिस बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. सोमवार को परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.