उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में बाइक हादसे में यूट्यूबर की मौत, दूसरा युवक गंभीर घायल - ROAD ACCIDENT IN RISHIKESH

बाइक हादसे में एक यूट्यूबर की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

Rishikesh Bike Accident
ऋषिकेश में बाइक हादसे में युवक की मौत (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 12, 2024, 1:30 PM IST

ऋषिकेश: ऋषिकेश में रामा पैलेस के निकट एक सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसे उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कार और बाइक की हुई भीषण टक्कर:ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक देर रात यूट्यूबर यश प्रजापति निवासी कैनाल रोड श्यामपुर अपने दोस्त ऋषि कुशवाहा के साथ बाइक पर इंद्रमणि बडोनी चौक की ओर जा रहा था. रामा पैलेस के निकट एक कार से अचानक बाइक की भिड़ंत हो गई. घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक चला रहे यश प्रजापति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि बाइक पर पीछे बैठे ऋषि कुशवाहा को गंभीर हालत में लोगों ने सरकारी अस्पताल उपचार के लिए भेजा. जहां हालत गंभीर होने की वजह से ऋषि कुशवाहा को एम्स रेफर कर दिया गया.

घटना के बाद मृतक के परिवार में छाया मातम:फिलहाल एम्स में ऋषि कुशवाहा की हालत स्थिर बनी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक की रफ्तार काफी तेज थी. जिस वजह से यह सड़क हादसा हुआ. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक यश प्रजापति बाइक राइडर था. जो अपनी बाइक से संबंधित वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करके लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता था. वहीं घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है.
पढ़ें-देहरादून: दिल दहला देने वाला हादसा, 6 छात्रों की मौत, सभी की उम्र 19 से 24 के बीच

ABOUT THE AUTHOR

...view details