बिजनौरःजिले के एक युवक ने पुलिस कस्टडी में आत्महत्या कर ली. किशोरी के अपहरण के आरोप में युवक को दारोगा हरियाणा से गिरफ्तार कर लाते समय अपने घर पर ले गए थे, जहां उसने अपनी जान दे दी. एसपी ने लापरवाही बरतने पर दरोगा सहित 4 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
एसपी अभिषेक झा के अनुसार, 12 अक्टूबर को स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव मुंडाखेड़ी का रहने वाला दीपक (20) पुत्र अरविन्द सैनी पड़ोस के गांव की किशोरी को बहला फुसलाकर ले गया था. रविवार को किशोरी के परिजन थाने पहुंचे और आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया. मामले की विवेचना दरोगा सुनील को दी गई थी. दरोगा सुनील कुमार, मुख्य आरक्षी राजीव और महिला सिपाही अन्नू को लेकर युवती की बरामदगी के लिए रविवार को हरियाणा के अंबाला रवाना हो गए थे. पुलिस के संग किशोरी के चार परिजन भी गए थे.