बेतिया:बिहार के बेतिया से बड़ी खबर सामने आयी है. जहां पुलिस कस्टडी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. पुलिस ने युवक को शराब के नशे में गिरफ्तार किया था. घटना जिले के कंगली थाना की है. युवक के मौत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि कंगली थाना की पुलिस ने देर रात तीन लोगों को हिरासत में लिया था.
बेतिया पुलिस हिरासत में मौत :पुलिस की हिरासत में सुबह उसकी तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत शख्स की पहचान भेड़िहरवा निवासी रमेश शर्मा के रूप में की गई.
गिरफ्तार शख्स नशे में था: इस मामले में एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि रमेश शर्मा शराब के नशे में धुत था. पोरस्टमार्टम के लिए मेडिकल टीम बनाया गया है. मजिस्ट्रेट की देख-रेख में पोस्टमार्टम कराया जायेगा. पूरे मामले की जांच की जा रही है. थाने में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी देखा जा रहा है. एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह जांच के लिए कंगली थाना पहुंचे हैं.