हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वंदे भारत ट्रेन से टकराकर युवक की मौत, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच - Vande Bharat Train Accident - VANDE BHARAT TRAIN ACCIDENT

वंदे भारत ट्रेन की टक्कर से युवक की जान चली गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रहा है. इधर युवक के मारे जाने की सूचना स्वजनों को मिलते ही उनका रो-रो कर बुरा हाल हैं. पढ़ें पूरी खबर...

VANDE BHARAT TRAIN ACCIDENT
वंदे भारत ट्रेन से टकराकर युवक की मौत

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 15, 2024, 2:34 PM IST

ऊना:नई दिल्ली से ऊना आ रही वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से अरनियाला में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान कोटला खुर्द निवासी मंगल सिंह के रूप में हुई है. रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि जिले में रेल से टकराने के कारण पिछले एक सप्ताह में यह दूसरे युवक की मौत का मामला सामने आ चुका.इससे पूर्व कांगड़ा जिला के अपर परागपुर के रहने वाले 31 वर्षीय पंकज कुमार नामक युवक की चुरूडू रेलवे स्टेशन पर जनशताब्दी ट्रेन से टकराने के चलते मौत हो गई थी.

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह नई दिल्ली से ऊना आ रही वंदे भारत ट्रेन के अरनियाला में पहुंचने पर कोटला खुर्द के रहने वाले अरूनिश अटवाल ट्रेन की चपेट में आ गया. हादसे के दौरान युवक की मौके पर ही मौत हो गई. अरूनिश अटवाल रेलवे ट्रेक किनारे क्या कर रहा था, इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है. घटना के तुरंत बाद वंदे भारत ट्रेन के स्टाफ ने पुलिस को युवक के ट्रेन से टकराने की सूचना दी.
इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लिया. रेलवे चौकी प्रभारी ऊना पुरूषोत्तम सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि युवक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. इधर परिवार के लोगों को सूचना मिलते ही उनका रो-रो कर बुरा हाल है. जवान बेटे के इस तरह से चले जाने का गम स्वजन सहन नहीं कर पा रहे है.

ये भी पढ़ें:ऊना के अंब में जनशताब्दी एक्सप्रेस की टक्कर से गई युवक की जान, जांच में जुटी पुलिस - Una Youth died in Train Accident

ABOUT THE AUTHOR

...view details