उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर में अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत, इकलौते बेटे की जान जाने से घर में मचा कोहराम

कसया थाना क्षेत्र के कसया-सपहा मार्ग पर सड़क हादसा, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 17, 2024, 11:52 AM IST

कुशीनगर : जिले के कसया थाना क्षेत्र के कसया-सपहा मार्ग पर बुधवार देर शाम एक सड़क हादसा हो गया. नौगांवा मोड़ के पास हुए भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.



मिली जानकारी के अनुसार, कसया थानाक्षेत्र के नौगांवा मोड़ के पास बुधवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. युवक की पहचान नगर पालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड नं 3 संत गाडगे नगर (सपहा) निवासी राजन पुत्र स्व रामदेव कुशवाहा के रूप में हुई. युवक किसी काम से तुर्कपट्टी की तरफ जा रहा था, तभी नौगांवा मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे राजन बुरी तरह घायल हो गया. युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई. स्थानीय लोग व पुलिस की मदद से युवक को सीएचसी कसया ले गए, जहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने बताया कि राजन के पिता रामदेव की भी तीन वर्ष पूर्व मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई थी. इकलौते बेटे राजन की मौत से परिवार को कोहराम मचा हुआ है.



इस मामले में कसया इंस्पेक्टर गरिजेश उपाध्याय ने बताया कि अज्ञात वाहन से सड़क दुर्घटना की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची. घायल को सीएचसी कसया लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही की जा रही है.

यह भी पढ़ें : एयरफोर्स के फ्लाइट लेफ्टिनेंट के खुदकुशी करने के बाद कैप्टन पत्नी ने किया सुसाइड, लिखा- पति संग करना अंतिम संस्कार

यह भी पढ़ें : उन्नाव के थाने की बैरक में करंट लगने से कांस्टेबल की मौत; फौज से रिटायर होने के बाद ज्वाइन की थी पुलिस फोर्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details