उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में अज्ञात वाहन की चपेट में आया बाइक सवार, मौत - ROAD ACCIDENT IN LAKSAR

लक्सर में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी है.

Road accident in Laksar
सड़क हादसे में युवक की मौत (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 25, 2024, 12:52 PM IST

लक्सर: किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि युवक लक्सर से घर लौट रहा था, तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. घटना के बाद पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गई है. घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है.

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत:पुलिस के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिए लिब्बरहेडी गांव निवासी नीरज उग्र 20 साल बीते देर रात बाइक से लक्सर क्षेत्र से अपने गांव वापस लौट रहा था. तभी डोसनी रेलवे ओवरब्रिज के निकट किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी पुलिस:लक्सर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला ने बताया कि मृतक युवक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेडी गांव का रहने वाला था. जो बीते देर रात लक्सर की ओर से मंगलौर की ओर जा रहा था और रास्ते में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए थे. हादसे को अंजाम देने वाले अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.
पढ़ें-लक्सर हादसा: ट्रक से टकराकर पुल से नीचे गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली, दो की मौत, दो घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details