उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत - Death In Train Accident - DEATH IN TRAIN ACCIDENT

Youth Died Due To Hit By Train लक्सर में एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. थानाध्यक्ष जीआरपी संजय शर्मा ने बताया कि युवक सहारनपुर का रहने वाला था. कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है. वहीं दूसरी ओर लक्सर में घर में मां और बेटे की पिटाई का मामला सामने आया है.

Laksar Railway Junction
लक्सर रेलवे जंक्शन (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 18, 2024, 3:38 PM IST

लक्सर:देहरादून से अमृतसर जाने वाली लोहरी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक सहारनपुर का रहने वाला था. थानाध्यक्ष जीआरपी संजय शर्मा ने बताया कि लक्सर में खंबा नंबर 1152 से 1160 के मध्य लाहौरी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत होने की जानकारी मिली थी. जिस पर कांस्टेबल संजय कुमार मुनेश कुमार व सुनील कुमार को मौके पर भेजा गया. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

मृतक की पहचान सागर कुमार (28 वर्ष) निवासी शारदा नगर सहारनपुर के रूप में हुई. पुलिस द्वारा हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई. सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे. थानाध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन के सुपुर्द कर दिया जायेगा.

जमीनी रंजिश के चलते घर में घुसकर मां बेटे को पीटा: लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अलावलपुर गांव निवासी प्रॉमिस कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके गांव में उनकी जमीनी रंजिश चली आ रही है. गत दिवस वह अपने खेत में पानी देने गया था. घर पर उसका भाई रोमिस व मां बीरमलता मौजूद थे. आरोप है कि इसी बीच विदेश उसकी पत्नी बबली तथा पुत्र विवेक व अक्षय लाठी डंडे लेकर उसके घर में घुस आए तथा गाली गलौज करते हुए उसके भाई रोमिस के साथ मारपीट शुरू कर दी.

उसकी मां जब उसे बचाने बीच में आई तो उसके साथ भी मारपीट की गई. उनके शोर मचाने पर आसपास के लोगों के आ जाने पर उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए. कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ें-ट्रेन से कटकर युवक की मौत, योग नगरी और रायवाला के बीच हुआ हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details