ETV Bharat / state

चैंपियन VS उमेश कुमार विवाद में आया नया ट्विस्ट, उमेश कुमार ने प्रणव सिंह चैंपियन के लिए मांगी दुआ - UMESH KUMAR VS PRANAV CHAMPION

विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए देहरादून पहुंचे विधायक उमेश कुमार, कहा- भगवान जल्द प्रणव सिंह चैंपियन की ठीक करें तबीयत

UTTARAKHAND BUDGET SESSION 2025
उमेश कुमार ने प्रणव सिंह चैंपियन के लिए मांगी दुआ (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 18, 2025, 4:52 PM IST

Updated : Feb 18, 2025, 8:13 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा सत्र आज से शुरू हो गया है. इसी बीच खानपुर विधायक उमेश कुमार भी विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए देहरादून पहुंचे और मीडिया से मुखातिब हुए. विधायक उमेश कुमार ने प्रणव सिंह चैंपियन की तबीयत को लेकर कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा की वो जल्द ठीक हो जाएं.

उमेश कुमार ने प्रणव सिंह चैंपियन के लिए मांगी दुआ: बता दें कि प्रणव सिंह चैंपियन बीते दो दिनों से अस्पताल में एडमिट हैं. ऐसे में उन्हें हरिद्वार से देहरादून शिफ्ट किया गया है. इसी बीच विधायक उमेश कुमार ने उनकी तबीयत को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह भगवान से प्रार्थना करेंगे कि जल्द ही प्रणव सिंह चैंपियन की तबीयत सही हो जाए. वह सही सलामत घर पहुंचें.

उमेश कुमार ने प्रणव सिंह चैंपियन के लिए मांगी दुआ (VIDEO- ETV Bharat)

उमेश कुमार का दुबई दौरा निजी कार्यक्रम से संबंधित: एक पक्ष लगातार यह बात कह रहा था कि विधायक उमेश कुमार जमानत पर बाहर हैं और वह देश छोड़कर कैसे गए हैं. इस पर विधानसभा सत्र के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उमेश कुमार ने कहा है कि वह कोर्ट की परमिशन लेकर ही दुबई गए थे और यह दौरा उनके निजी कार्यक्रम से संबंधित था. उन्होंने किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन नहीं किया है फिर भी किसी को ऐसा लगता है, तो वह कानून का सहारा लेने के लिए स्वतंत्र है.

विवाद का निपटारा करने के लिए मैं राजी था- उमेश कुमार: वहीं, विवाद का निपटारा करने की बात पर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि बीते दिनों राकेश टिकैत दोनों ही नेताओं के घर गए थे, लेकिन दूसरी तरफ से किसी तरह की कोई भी सुलह की बात नहीं की गई, जबकि मैं उनकी बात पर राजी हो गया था. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का अफसोस है कि प्रणव सिंह चैंपियन ने अगले ही दिन राकेश टिकैत के खिलाफ भी सोशल मीडिया पर अनर्गल बातें लिख दी थी.

ऐसे बढ़ता गया विवाद: कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और विधायक उमेश कुमार बीते कुछ सालों से सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे के खिलाफ खूब आरोप लगाते आए हैं. जनवरी महीने में भी कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की तरफ से एक पोस्ट डाला गया था. जिसके बाद विधायक उमेश कुमार अपने समर्थकों के साथ उनके महल में पहुंच गए और वहीं से सोशल मीडिया पर अपनी बात को लाइव भी किया. इससे गुस्साए कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अगले दिन उमेश कुमार विधायक के दफ्तर पर पहुंचे, जहां उन्होंने खुलेआम फायरिंग की थी.

विवाद को सुलझाने उत्तराखंड आए थे राकेश टिकैत: इसके बाद एक बार विधायक उमेश कुमार हाथों में तमंचा लिए पुलिस के बीच लड़ते-झगड़ते दिखाई दिए. इसके बाद चैंपियन और विधायक उमेश कुमार की गिरफ्तारी हुई, लेकिन उमेश कुमार को अगले ही दिन जमानत मिल गई, जबकि इस घटना के बाद से लेकर अब तक चैंपियन जेल में बंद हैं. इस बीच सुलह करवाने के लिए राकेश टिकैत आए. यहां से जाने के बाद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके द्वारा की जा रही सुलह को भी बेबुनियाद बताते हुए मोर्चा खोल दिया गया.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा सत्र आज से शुरू हो गया है. इसी बीच खानपुर विधायक उमेश कुमार भी विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए देहरादून पहुंचे और मीडिया से मुखातिब हुए. विधायक उमेश कुमार ने प्रणव सिंह चैंपियन की तबीयत को लेकर कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा की वो जल्द ठीक हो जाएं.

उमेश कुमार ने प्रणव सिंह चैंपियन के लिए मांगी दुआ: बता दें कि प्रणव सिंह चैंपियन बीते दो दिनों से अस्पताल में एडमिट हैं. ऐसे में उन्हें हरिद्वार से देहरादून शिफ्ट किया गया है. इसी बीच विधायक उमेश कुमार ने उनकी तबीयत को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह भगवान से प्रार्थना करेंगे कि जल्द ही प्रणव सिंह चैंपियन की तबीयत सही हो जाए. वह सही सलामत घर पहुंचें.

उमेश कुमार ने प्रणव सिंह चैंपियन के लिए मांगी दुआ (VIDEO- ETV Bharat)

उमेश कुमार का दुबई दौरा निजी कार्यक्रम से संबंधित: एक पक्ष लगातार यह बात कह रहा था कि विधायक उमेश कुमार जमानत पर बाहर हैं और वह देश छोड़कर कैसे गए हैं. इस पर विधानसभा सत्र के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उमेश कुमार ने कहा है कि वह कोर्ट की परमिशन लेकर ही दुबई गए थे और यह दौरा उनके निजी कार्यक्रम से संबंधित था. उन्होंने किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन नहीं किया है फिर भी किसी को ऐसा लगता है, तो वह कानून का सहारा लेने के लिए स्वतंत्र है.

विवाद का निपटारा करने के लिए मैं राजी था- उमेश कुमार: वहीं, विवाद का निपटारा करने की बात पर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि बीते दिनों राकेश टिकैत दोनों ही नेताओं के घर गए थे, लेकिन दूसरी तरफ से किसी तरह की कोई भी सुलह की बात नहीं की गई, जबकि मैं उनकी बात पर राजी हो गया था. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का अफसोस है कि प्रणव सिंह चैंपियन ने अगले ही दिन राकेश टिकैत के खिलाफ भी सोशल मीडिया पर अनर्गल बातें लिख दी थी.

ऐसे बढ़ता गया विवाद: कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और विधायक उमेश कुमार बीते कुछ सालों से सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे के खिलाफ खूब आरोप लगाते आए हैं. जनवरी महीने में भी कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की तरफ से एक पोस्ट डाला गया था. जिसके बाद विधायक उमेश कुमार अपने समर्थकों के साथ उनके महल में पहुंच गए और वहीं से सोशल मीडिया पर अपनी बात को लाइव भी किया. इससे गुस्साए कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अगले दिन उमेश कुमार विधायक के दफ्तर पर पहुंचे, जहां उन्होंने खुलेआम फायरिंग की थी.

विवाद को सुलझाने उत्तराखंड आए थे राकेश टिकैत: इसके बाद एक बार विधायक उमेश कुमार हाथों में तमंचा लिए पुलिस के बीच लड़ते-झगड़ते दिखाई दिए. इसके बाद चैंपियन और विधायक उमेश कुमार की गिरफ्तारी हुई, लेकिन उमेश कुमार को अगले ही दिन जमानत मिल गई, जबकि इस घटना के बाद से लेकर अब तक चैंपियन जेल में बंद हैं. इस बीच सुलह करवाने के लिए राकेश टिकैत आए. यहां से जाने के बाद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके द्वारा की जा रही सुलह को भी बेबुनियाद बताते हुए मोर्चा खोल दिया गया.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 18, 2025, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.