हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में चिट्टे की ओवरडोज से 24 वर्षीय युवक की मौत

हमीरपुर में एक 24 वर्षीय युवक की चिट्टे की ओवरडोज के चलते मौत हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

YOUTH DIED DUE TO DRUG OVERDOSE in Hamirpur
चिट्टे की ओवरडोज से युवक की मौत (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 5 hours ago

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में एक युवक की ड्रग की ओवरडोज के कारण मौत हो गई है. मामला हमीरपुर जिला मुख्यालय का है. यहां एक युवक ने दिवाली की शाम को नशे की ओवरडोज के चलते दम तोड़ दिया. उसे गंभीर हालत में हमीरपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया. डॉक्टरों द्वारा उसे बचाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन सारी कोशिशों के बावजूद युवक की इमरजेंसी में मौत हो गई.

चिट्टे की ओवरडोज से मौत

एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि एक युवक की चिट्टे की ओवरडोज से मौत हो गई है. मृतक युवक का नाम राहुल था और वो मात्र 24 साल का था. राहुल हमीरपुर जिले का ही रहने वाला था और हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के पास एक दुकान चलाता था. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में ड्रग ओवरडोज से डेढ़ साल में 11 लोगों की मौत, नशा तस्करों की 11 करोड़ की संपत्ति जब्त

पहले भी ड्रग ओवरडोज से छात्र की हुई थी मौत

गौरतलब है कि इस घटना ने हमीरपुर में नशे की समस्या की गंभीरता को एक बार फिर उजागर कर दिया है. पिछले कुछ समय से जिले में नशे से संबंधित कई मामले सुर्खियों में रहे हैं. जिसमें चिट्टे की ओवरडोज से एक एनआईटी के छात्र की मौत मामला भी शामिल है. इसके अलावा भी प्रदेश में कई युवा चिट्टे की भेंट चढ़ चुके हैं. स्थानीय निवासियों और अधिकारियों का मानना है कि नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें: NIT हमीरपुर में 22 साल के स्टूडेंट की हेरोइन की ओवरडोज से मौत, सप्लायर गिरफ्तार, एनआईटी के ही 2 छात्रों पर भी मामला दर्ज

नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान

एसपी हमीरपुर ने कहा कि हमीरपुर जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रखा है, ताकि युवाओं में नशे के प्रति अवेयरनेस फैलाई जा सके. इसके अलावा लोगों को भी इस अभियान में जोड़ा जा रहा है. जिससे नशे के विरुद्ध मदद मिलेगी. पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों पर शिंकजा कसने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के शिक्षण संस्थानों में घुल रहा नशे का जहर, 2018 में नौणी यूनिवर्सिटी कैंपस के चिन्मय स्कूल में नशा बिकने पर हाई कोर्ट ने लिया था संज्ञान

ये भी पढ़ें: हिमाचल में नशे का जाल लील रहा मां के लाल, चुनावी समर में सियासतदानों को ना फिक्र ना मलाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details