ETV Bharat / state

सुजानपुर में इस दिन होगा 4 दिवसीय राष्ट्रीय होली उत्सव का आगाज, स्टार नाइट में छाएंगे हिमाचली कलाकार - SUJANPUR HOLI FESTIVAL

सुजानपुर में चार दिवसीय राष्ट्रीय होली उत्सव का आयोजन किया जाएगा. जिसकी तैयारियां प्रशासन ने शुरू कर दी हैं.

National Level Holi Festival in Sujanpur
होली उत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 7, 2025, 1:15 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के उपमंडल सुजानपुर में चार दिवसीय राष्ट्रीय होली उत्सव का आयोजन किया जाएगा. ये आयोजन 12 मार्च से 15 मार्च तक ऐतिहासिक चौगान में किया जाएगा. इसके लिए आयोजन समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. डीसी हमीरपुर एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने हमीर भवन में जिला और उपमंडल स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक की और आगामी होली उत्सव की तैयारियों की समीक्षा की. इस साल होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा.

डीसी हमीरपुर अमरजीत सिंह ने बताया, "इस बार भी राष्ट्रीय होली उत्सव के दौरान चार सांस्कृतिक संध्याएं होंगी. जिनमें से एक सांस्कृतिक संध्या रात 12 बजे तक और अन्य तीन संथ्याएं 10 बजे तक होंगी. इन सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचल प्रदेश के लोक कलाकारों को ज्यादा से ज्यादा समय दिया जाएगा. परंपरा के मुताबिक ये चार दिवसीय उत्सव भव्य शोभा यात्रा और ऐतिहासिक मुरली मनोहर मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ शुरू होगा."

उत्सव के लिए उप समितियों का गठन

डीसी हमीरपुर ने बताया कि होली उत्सव के व्यवस्थित और सफल आयोजन के लिए एसडीएम सुजानपुर को मेला अधिकारी और एएसपी हमीरपुर को मेला पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा मेले के जरूरी प्रबंधों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों, स्मारिका के प्रकाशन, प्लॉट आवंटन, मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों के स्वागत, ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों एवं अन्य प्रतिभागियों के जलपान और अन्य व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया जा रहा है. उन्होंने निर्देश दिए कि सभी उप समितियों के अधिकारी अपने-अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दें.

उत्सव में लगाई जाएंगी विभागीय प्रदर्शनियां

डीसी हमीरपुर अमरजीत सिंह ने बताया कि होली के मेले के दौरान विभागीय प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी. इसके अलावा स्वयं सहायता समूहों और अन्य संस्थाओं को भी स्टॉल मुहैया करवाए जाएंगे. इन स्टॉल्स के लिए सभी विभाग और संस्थाएं 4 मार्च तक एसडीएम कार्यालय सुजानपुर में आवेदन कर सकती हैं. मेले के दौरान खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी. जिसके लिए एसपी हमीरपुर की अध्यक्षता में उपसमिति बनाई जाएगी. इन प्रतियोगिताओं में ज्यादा से ज्यादा खेलों को शामिल किया जाएगा. इनमें महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी.

नगर परिषद सुजानपुर को निर्देश

वहीं, डीसी हमीरपुर ने एसडीएम सुजानपुर और स्थानीय नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे चौगान एवं इसके आसपास के क्षेत्र, मुरली मनोहर मंदिर और सुजानपुर के अन्य ऐतिहासिक धरोहरों में सफाई, मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों को राष्ट्रीय होली उत्सव से पहले पूरा करवाएं. उन्होंने मेले की जगह पर बिजली, पानी, सफाई, शौचालय, अग्निशमन और अन्य आवश्यक प्रबंधों को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. बैठक के दौरान एडीएम राहुल चौहान ने उत्सव की तैयारियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया. इस दौरान एएसपी राजेश कुमार, एसडीएम सुजानपुर डॉ. रोहित शर्मा, सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, एसडीएम हमीरपुर संजीत सिंह और अन्य अधिकारियों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखे.

ये भी पढ़ें: 40 दिन पहले कुल्लू में शुरू हुई वैरागियों की होली, जानें क्या है बसंत पंचमी का महत्व

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के उपमंडल सुजानपुर में चार दिवसीय राष्ट्रीय होली उत्सव का आयोजन किया जाएगा. ये आयोजन 12 मार्च से 15 मार्च तक ऐतिहासिक चौगान में किया जाएगा. इसके लिए आयोजन समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. डीसी हमीरपुर एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने हमीर भवन में जिला और उपमंडल स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक की और आगामी होली उत्सव की तैयारियों की समीक्षा की. इस साल होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा.

डीसी हमीरपुर अमरजीत सिंह ने बताया, "इस बार भी राष्ट्रीय होली उत्सव के दौरान चार सांस्कृतिक संध्याएं होंगी. जिनमें से एक सांस्कृतिक संध्या रात 12 बजे तक और अन्य तीन संथ्याएं 10 बजे तक होंगी. इन सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचल प्रदेश के लोक कलाकारों को ज्यादा से ज्यादा समय दिया जाएगा. परंपरा के मुताबिक ये चार दिवसीय उत्सव भव्य शोभा यात्रा और ऐतिहासिक मुरली मनोहर मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ शुरू होगा."

उत्सव के लिए उप समितियों का गठन

डीसी हमीरपुर ने बताया कि होली उत्सव के व्यवस्थित और सफल आयोजन के लिए एसडीएम सुजानपुर को मेला अधिकारी और एएसपी हमीरपुर को मेला पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा मेले के जरूरी प्रबंधों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों, स्मारिका के प्रकाशन, प्लॉट आवंटन, मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों के स्वागत, ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों एवं अन्य प्रतिभागियों के जलपान और अन्य व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया जा रहा है. उन्होंने निर्देश दिए कि सभी उप समितियों के अधिकारी अपने-अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दें.

उत्सव में लगाई जाएंगी विभागीय प्रदर्शनियां

डीसी हमीरपुर अमरजीत सिंह ने बताया कि होली के मेले के दौरान विभागीय प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी. इसके अलावा स्वयं सहायता समूहों और अन्य संस्थाओं को भी स्टॉल मुहैया करवाए जाएंगे. इन स्टॉल्स के लिए सभी विभाग और संस्थाएं 4 मार्च तक एसडीएम कार्यालय सुजानपुर में आवेदन कर सकती हैं. मेले के दौरान खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी. जिसके लिए एसपी हमीरपुर की अध्यक्षता में उपसमिति बनाई जाएगी. इन प्रतियोगिताओं में ज्यादा से ज्यादा खेलों को शामिल किया जाएगा. इनमें महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी.

नगर परिषद सुजानपुर को निर्देश

वहीं, डीसी हमीरपुर ने एसडीएम सुजानपुर और स्थानीय नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे चौगान एवं इसके आसपास के क्षेत्र, मुरली मनोहर मंदिर और सुजानपुर के अन्य ऐतिहासिक धरोहरों में सफाई, मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों को राष्ट्रीय होली उत्सव से पहले पूरा करवाएं. उन्होंने मेले की जगह पर बिजली, पानी, सफाई, शौचालय, अग्निशमन और अन्य आवश्यक प्रबंधों को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. बैठक के दौरान एडीएम राहुल चौहान ने उत्सव की तैयारियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया. इस दौरान एएसपी राजेश कुमार, एसडीएम सुजानपुर डॉ. रोहित शर्मा, सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, एसडीएम हमीरपुर संजीत सिंह और अन्य अधिकारियों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखे.

ये भी पढ़ें: 40 दिन पहले कुल्लू में शुरू हुई वैरागियों की होली, जानें क्या है बसंत पंचमी का महत्व
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.