बांका: बिहार के बांका जिले से एक बड़ी खबर सामने आयी है. जहां जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर पैक्स भवन के समीप आम के बगीचा से एक युवक के शव को बरामद किया गया है. शुक्रवार को शव मिलने से आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई है.
शव की हुई शिनाख्त:वहीं, सूचना मिलते ही गोपालपुर, महादेवपुर सहित आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंच गए, जिसके करीब एक घंटे बाद शव की पहचान हो पाई. मृतक शंभूगंज थाना क्षेत्र के बेलसीरा गांव निवासी शंभू यादव (37 वर्ष) के रूप में किया गया है. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
पत्नी से हुआ था विवाद: बताया जा रहा कि पति से विवाद के कारण सुलेखा देवी पिछले एक माह से अपने मायके में रह रही थी. शुक्रवार को शंभू यादव पत्नी को लाने के लिए ससुराल सलेमपुर गया. जहां पत्नी ने साथ जाने से मना कर दिया. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर शाम शंभू यादव एवं उसकी पत्नी सुलेखा देवी अपने दो बच्चे के साथ थाना पहुंची थी. जहां पत्नी ने पति शंभू यादव द्वारा मारपीट करने की शिकायत की.