पलामू: जिले के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मदगंज कोसियारा रेलवे स्टेशन के बीच माली रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक से 20 फीट की दूरी पर सोमवार की सुबह एक युवक का शव मिला है. ग्रामीणों ने शव को देखकर मामले की सूचना मोहम्मदगंज पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी के निर्देश पर एएसआई बिपिन ठाकुर घटनास्थल पहुंचे और मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया है.
घर से 150 मीटर की दूरी पर युवक का मिला शव
मृत युवक की पहचान माली गांव निवासी राजेश्वर पासवान के पुत्र नितेश कुमार (26) रूप में हुई है. मृत युवक का घर घटनास्थल से महज 150 मीटर की दूरी पर है. वहीं घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
वहीं मामले में मृत युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. हालांकि घटना किस कारण हुई है इस पर कोई खुल कर कुछ नहीं बोल रहा है. पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.
रविवार रात से गायब था युवक, सोमवार सुबह को मिली लाश