खूंटीः लंबे समय से प्रतीक्षित खूंटी-रांची फोरलेन एवं बाइपास मुद्दे पर हो रही राजनीति अब बंद हो जाएगी. भाजपा और कांग्रेस रोजाना इस पर बयानबाजी कर मुद्दे को तूल दिए हुए थे. शिलान्यास के बाद ही जिले में यह एक बड़ा मुद्दा बन गया था. 2024 के आखिरी महीने के आखिरी तारीख को सड़क निर्माण संबंधित भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को लेकर आदेश आ गया है. नए साल के पहले सप्ताह से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
मंगलवार को भूमि अधिग्रहण से संबंधित इश्तेहार अखबारों में आते ही खूंटीवासी खुशी से झूम उठे. हर तरफ इसकी चर्चा होने लगी, खुशी हो भी क्यों ना, वर्षों बाद खूंटी बाइपास की ओर कदम आगे बढ़ा है. इसके बनने से आने वाले दिनों में खूंटीवासियों को जाम से मुक्ति मिलने जा रही है. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने लगभग दो हजार करोड़ की लागत से 31 किमी की दूरी तुपुदाना से कुंदी बरटोली फोरलेन और खूंटी बाइपास भूमि अधिग्रहण के लिए 17 मौजा के लिए विशेष ग्रामसभा की तिथि घोषित कर दी है.
इन ग्राम सभाओं के माध्यम से कुल 17 मौजों के 3डी अधिसूचना के अंतर्गत भूमि अधिग्रहण की वंशावली एवं उत्तराधिकार तथा भू-स्वामित्व प्राप्त किया जाना है. इसके लिए रैयतों से अनुरोध किया गया है कि भूमि से संबंधित कागजात खतियान, खेवट, बिक्री पट्टा आदि एवं अपनी वंशावली के साथ निर्धारित तिथि को बैठक में उपस्थित रहें. साथ ही संबंधित गांव के ग्राम प्रधान एवं जनप्रतिनिधियों को भी बैठक में शामिल होने की अपील की है. 17 मौजा में कुल 343 एकड़ जमीन अधिग्रहण की जानी है.
किस मौजा में कब होगी बैठक, कितनी जमीन का करना है अधिग्रहण
खूंटी एवं मुरहू प्रखंड के किस मौजा में कितनी जमीन अधिग्रहण की जानी है और कब बैठक बुलायी गयी है उसकी सूची तिथि के साथ जारी कर दी गयी है. इस सूची के मुताबिक 6 जनवरी से 27 जनवरी के बीच सभी 17 मौजा में बैठक रखी गयी है. इसमें खूंटी के डुंगरा में 16.927 एकड़, कालामाटी में 24.082 एकड़, फूदी में 31.623 एकड़, जियारप्पा में 22.421 एकड़, कानाडीह में 2.860 एकड़, हुटार में 31.105 एकड़, बिरहू में 22.691एकड़, जमुवादाग में 2.877 एकड़, एरेंडा में 31.308 एकड़, बगडू में 25.106 एकड़, सोसोटोली में 14.038 एकड़, बेलवादाग में 9.517 एकड़, कुंजला में 37.153 एकड़, दुलुवा में 8.444 एकड़, इठठे में 25.955 एकड़, पोकला में 20.377 एकड़ तथा बुंदीबरटोली में 15.780 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाना है.
यह भी पढ़ें:
वर्षों बाद खूंटीवासियों का सपना होगा साकार, 1100 करोड़ की लागत से जल्द बनेगी बाइपास सड़क