बेतिया: बिहार के बेतिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां नरकटियागंज के शिकारपुर थाना के सोनासती ब्रह्मस्थान के समीप स्थित रेलवे ट्रैक से एक युवक के शव को बरामद किया गया है. उसके शरीर पर जख्म के कई गहरे निशान मिले हैं. मृत युवक की पहचान मंगरहरी गांव निवासी जीउत कुमार के रूप में हुई है. वह मंगरहरी गांव निवासी मदन चौधरी का पुत्र था.
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया: वहीं, सूचना पर पहुंची शिकारपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
युवक की पहचान हुई: इधर, शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि सोनासती रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा है. सूचना पर पुलिस अधिकारियों को दल बल के साथ भेजा गया. शव के पॉकेट से मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान की गई है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामले में हत्या प्रतीत हो रहा है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा.